2008-09-09 17:22:03

उत्तर चीन का समुद्रीय शहर ---थ्येनचिन

यदि आप चीन की राजधानी पेइचिंग से बाहर निकल कर पूर्व की ओर जाने वाले सुपरहाईवे पर कार चलाए , तो एक घंटे से कुछ ज्यादा समय में उत्तर चीन के एक समुद्रीय शहर थ्येनचिन पहुंच सकेंगे । इस शहर का इतिहास आज से कोई 600 वर्ष पुराना है और वह आज भी आधुनिकीकरण के विकासक्रम में अपनी अलग पहचान से जाना जाता है , और तो और उस के अनौखा इतिहास , परम्परागत संस्कृति और रीति रिवाज दिन ब दिन अधिकाधिक देशी विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खिच लेते है ।

थ्येनचिन शहर चीन के उत्तर चीनी मैदानी इलाके में स्थित है । क्योंकि उस का दक्षिण पूर्वी भाग समुद्र से सटा हुआ है , इसलिये इस शहर का इतिहास और उस की भौगोलिय स्थिति उस के भौगोलिक स्थल से संबंधित है । एक हजार तीन सौ साल पहले थ्येनचिन शहर ने एक जलीय व स्थलीय घाट का रूप ले लिया है , उस समय एक बड़ी नहर आज के पूर्वी चीन के सूचओ शहर से थ्येनचिन शहर से होकर राजधानी पेइचिंग शहर तक बहकर जाती थी , अतः चीन के दूसरे क्षेत्रों के अंगीनत व्यापारी व्यापारिक जहाजों से थ्येनचिन शहर में आ जाते थे , फलस्वरूप 600 साल पहले यह शहर एक व्यापारिक केंद्र ही नहीं ,बल्कि एक बड़े शहर का रूप भी ले चुका है । आज चीन विदेशों के साथ खुले द्वार व सुधार की नीति के कार्यांवयन से सभी क्षेत्रों में नया निखार आया है।