Web  hindi.cri.cn
    038 ड्रैगन को मार डालने का कौशल
    2017-07-25 19:36:51 cri

    ड्रैगन को मार डालने का कौशल 降龙之技

    "ड्रैगन को मारने का कौशल"कहानी को चीनी भाषा में"श्यांग लोंग च जी"(xiáng lóng zhī jì) कहा जाता है। इसमें"लोंग"का अर्थ है ड्रैगन,"श्यांग"का अर्थ है मार डालना और"च"का अर्थ है कौशल।

    प्राचीन काल में चु फिन नाम का एक युवा था। वह हर प्रकार का कौशल सीखने का शौकिन था।

    एक दिन, उसने सुना था कि चिली ड्रैगन मारना जानता था, तो उसने अपना तमाम जायदाज बेचकर पैसा जमा किया और दूर-दूर जाकर चिली से ड्रैगन मारने का हुनर सीखने लगा।

    तीन वर्ष बाद, चु फिन ड्रेगन मारने का पाठ पूरा कर अपना गांव वापस लौटा। गांव वासियों की कौतुहल को शांत करने के लिए उसने ड्रैगन को मार डालने के हुनर का सुन्दर प्रदर्शन किया।

    जब वह बड़े उत्साह से ड्रैगन पर सवार होने और तलवार मारने के प्रदर्शन में मग्न रहा था, तो एक वृद्ध गांव वासी ने पूछा:"बेटा, तुम कहिए, वह ड्रेगन कहां से मिल रहा है, जिसे मारा जा सकता है?"

    "ओह, यह तो मैंने कभी नहीं सोचा था।"जैसे चु फिन के सिर पर किस ने ढेर सारा ठंडा पानी फेर दिया हो, वह एकदम जाग उठा। ड्रैगन एक काल्पिक जानवार है, वह असली नहीं है। चु फिन का ड्रैगन को मारने का हुनर जितना कुशल क्यों न हो, वह बेकार सिद्ध होगा।

    "ड्रैगन को मार डालने का कौशल"यानी चीनी भाषा में"श्यांग लोंग ची जी"(xiáng lóng zhī jì) नीति कथा से हमें सचेत कर दिया गया है कि हम उपयोगी तकनीक सीखें, बेकार की तकनीक ना सीखें।

    1  2  3  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040