क्या भारत को एक पट्टी एक मार्ग में भाग लेना चाहिए?
2017-05-08 19:19:13 cri
पांचवां, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा भारत की प्रादेशिक भूमि की मांग पर असर नहीं पड़ता है। लम्बे अरसे से देखें तो वह भारत और दक्षिण एशिया के अलग अलग देशों के लिए लाभदायक है।
ल्यू चिनसुंग ने अपने भाषण में कहा कि उनके भारतीय मित्र अक्सर उनसे कहा करते हैं कि वे एक पट्टी एक मार्ग का विरोध नहीं करते और आपसी संपर्क का समर्थन करते हैं। लेकिन एक पट्टी एक मार्ग के ढांचे में चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर उत्तरी कश्मीर क्षेत्र गुजरता है। इसलिए भारतीय पक्ष प्रादेशिक भूमि की प्रभुसत्ता पर ज़्यादा ध्यान देता है।