Web  hindi.cri.cn
    "साल 2017 दक्षिण एशियाई और दक्षिण पूर्वी एशियाई व्यापारिक मेला" आयोजित होगा
    2017-04-03 18:41:50 cri

    चीन स्थिति पाकिस्तान दूतावास के राजनीतिक काउंसेलर मोहम्मद आमिर खान ने कहा कि चीन सरकार द्वारा प्रस्तुत "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव इससे संबंधित देशों यहां तक की पूरी दुनिया को समान विकास का नया मौका मिला। वर्तमान मेले से चीन और दक्षिण एशिया के बीच, चीन और दक्षिण-पूर्वी एशिया के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए बेहतर मौका प्रदान किया जाएगा।

    मोहम्मद आमिर खान ने कहा कि चीनी नेताओं द्वारा प्रस्तुत "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव पाकिस्तान समेत इस क्षेत्र के विभिन्न देशों के विकास को नए विचार और दृष्टियां प्रदान की गई। हमें आशा है कि न केवल चीन और पाकिस्तान, बल्कि इस क्षेत्र के अन्य देशों को बहुपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक सहयोग में लाभ मिलेगा। वर्तमान में हमने बुनियादी संस्थापनों के निर्माण और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में चीन के साथ व्यापक और गहन सहयोग शुरू किया, विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना करने आदि तरीकों से द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक आदान-प्रदान और आवाज़ाही को निरंतर आगे बढ़ाया है। हमें आशा है कि इस तरह के आदान-प्रदान और आवाज़ाही से इस क्षेत्र के देशों को विकास के और अधिक मौके प्रदान किये जाएंगे, ताकि समान निर्माण करने, साझा करने पर अमल किया जा सके।

    सूत्रों के अनुसार वर्तमान मेले में चीन-एशिया व्यापारिक मंच, चीन-दक्षिण पूर्वी एशिया व्यापारिक मंच, आसियान चीनी उद्यमी सम्मेलन आदि सिलसिलेवार कार्यवाहियों का आयोजन किया जाएगा, विभिन्न देशों के पूंजी निवेश की नीति, वातावरण और परियोजनाओं के परिचय देने के लिए संबंधित देशों की सरकारों और व्यापार संघ को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि विभिन्न देशों के पूंजी निवेश को आकर्षित करने, चीनी उपक्रमों द्वारा विदेश में पूंजी निवेश किये जाने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके।

    (वनिता)


    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040