Web  hindi.cri.cn
    21 बैल का वध
    2017-03-28 17:58:38 cri

    उसका पिता तैराक है 其父善游

    "उसका पिता तैराक है"शीर्षक कहानी को चीनी भाषा में"छी फ़ू शान योउ"(qí fù shàn you) कहा जाता है। इसमें"छी"का अर्थ है वह, या उसका,"फ़ू"का अर्थ है पीता,"शान"का अर्थ किसी काम में कुशल होना है और अंतिम शब्द"योउ"का अर्थ है तैरना।

    कहा जाता है कि प्राचीन काल में एक व्यक्ति नदी पार करने नदी के किनारे पहुंचा। तभी उसने देखा कि एक व्यक्ति एक छोटे बच्चे को नदी में फेंकने को तैयार था। डर के मारे छोटा बच्चा बुरी तरह रो रहा था, वह अपने नन्हे हाथों से उस व्यक्ति के कपड़े पकड़ने की कोशिश कर रहा था। इतने में नदी पार करने जा रहे व्यक्ति ने कहा कि:"यह बहुत छोटा बच्चा है, यदि तुमने उसे पानी में छोड़ा, तो वह डूब कर मर जाएगा।" वह व्यक्ति बड़े विश्वास के साथ बोला:"नहीं मर सकता।"

    "बच्चा बहुत छोटा है और नदी का पानी बहुत गहरा है, तो यह कैसे संभव है कि बच्चा डूब कर नहीं मरेगा?" पहले व्यक्ति ने तर्क किया।

    बच्चे को उठाने वाले व्यक्ति ने कहा:"आप इसका रहस्य नहीं जानते हैं, यह बच्चा इसलिए नहीं डूबेगा, क्योंकि उसका पिता एक कुशल तैराक है।"

    "उसका पिता तैराक है"यानी चीनी भाषा में"छी फ़ू शान योउ"(qí fù shàn you) नाम की यह नीति कथा कहती है कि पिता कुशल तैराक होने का यह अर्थ नहीं है कि उसके दो साल के बच्चे को तैरना आता है। कोई भी कौशल लगन से सिखने और अभ्यास करने से हासिल होता है।

    1  2  3  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040