Web  hindi.cri.cn
    ब्रुसेल्स में तिब्बती नया साल मनाने का समारोह
    2017-03-07 14:08:29 cri

     

    इस वर्ष 27 फरवरी को परंपरागत पंचांग के अनुसार तिब्बती नया साल होता है । विश्व के दूसरे क्षेत्रों में रहने वाले तिब्बती देशबंधुओं ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोगों की ही तरह अपने पारंपरिक त्योहार की खुशियां मनायी हैं ।

    3 मार्च की रात को बेल्जियम में स्थित चीनी दूतावास ने ब्रुसेल्स में तिब्बती नया साल मनाने का समारोह आयोजित किया । बेल्जियम में रहने वाले तिब्बती देशबंधुओं ने चीन से गये तिब्बती कलाकारों के साथ इकट्ठे होकर मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान किया ।

    तिब्बती नया साल मनाने का समारोह ब्रुसेल्स के एक वरिष्ठ होटल में आयोजित हुआ । उत्तर पश्चिमी चीन के गैनसू प्रांत के गैननान तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर से गये तिब्बती कलाकारों ने समारोह में तिब्बती जातीय कला का प्रदर्शन किया । इन कलाकारों का सिर्फ देश में ही नहीं, विदेशों में रहने वाले तिब्बती देशबंधुओं के बीच में भी खूब नाम है । समारोह में लोगों ने गर्मजोशी से तिब्बती कला का आनंद लिया । तिब्बती देशबंधुओं ने दूसरे हान जातीय दोस्तों के साथ साथ नृत्य नाचना शुरू किया ।

    खुशी के माहौल से बेल्जियम में रहने वाले तिब्बती देशबंधु त्सेरिंग दोर्गी बहुत प्रभावित हुए । उन्हों ने कहा कि बेल्जियम में रहने वाले तिब्बती देशबंधुओं ने प्रथम बार देश से आये कलाकारों के साथ तिब्बती नये साल की खुशियां मनायीं । उन्हें बहुत खुशी हुई है । त्सेरिंग दोर्गी ने पेइचिंग में स्थित चीनी मीडिया विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था । उन का घर गैनसू प्रांत के गैननान तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर में स्थित है । पोडियम पर अपनी जन्मभूमि का परिचय देते हुए दोर्गी ने कहा,"मेरा घर गैनसू प्रांत के गैननान तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर की श्या-ह काउटी में स्थित है जहां विश्व मशहूर तिब्बती बौद्ध अकादमी लाब्रांग मंदिर खड़ता है । मैं इस जगह से बहुत परिचित हूँ । मैं बचपन से ही यहां रह चुका था । स्वागत है कि आप सब मेरी जन्मभूमि की यात्रा करने जाएंगे ।"

    यह प्रथम बार है कि बेल्जियम स्थित चीनी दूतावास ने तिब्बती नये साल का समारोह आयोजित किया है । दूतावास के मंत्री काउंसलर चेन तुंग ने समारोह में बयान देते हुए कहा कि बेल्जियम में कुल तीस हजार चीनी प्रवासी रहते हैं जिनमें तीन हजार तिब्बती देशबंधु शामिल हैं । तिब्बती देशबंधुओं का स्वदेश लौटने का स्वागत है । चेन तुंग ने कहा,"हमें पता चला है कि तिब्बती देशबंधुओं ने वी-चाट के जरिये मातृभूमि की प्रगति और विकास की जानकारियां प्राप्त हैं । तुम्हें स्वदेश लौटने की उम्मीद है । दूतावास आप के देश में दर्शन करने का स्वागत करता है । और दूतावास का कौंसुलर विभाग आप की सेवा में सुविधा प्रदान करने को तैयार है ।"

    तिब्बती देशबंधु यांगदात्सो बेल्जियम में बीस साल तक रह चुकी हैं । उन्हों ने कहा कि पहले बेल्जियम में केवल तीस तिब्बती देशबंधु रहते थे जबकि आज यह मात्रा तीन चार हजार तक जा पहुंची है । उन्हों ने बेल्जियम में चीनी दूतावास द्वारा आयोजित तिब्बती नये साल समारोह का खूब स्वागत किया । उन्हों ने कहा,"क्योंकि देश में वसंत त्योहार की खुशियां मनाने की रंग बिरंगे गतिविधियां चलती रही हैं । और हर वर्ष बहुत से कलाकार चीनी प्रवासियों की सेवा में प्रदर्शन करने आये हैं । पहले तिब्बती देशबंधुओं का ऐसा समारोह आयोजित नहीं था, पर अब यहां रहने वाले बहुत से तिब्बती देशबंधु हैं, इसलिए इन के लिए भी यह गतिविधि चलानी चाहिये । मुझे लगता है कि सभी लोगों को, चाहे उन के क्या विचार हैं, आपस में संपर्क रखना ही पड़ता है । यह बहुत महत्वपूर्ण है ।"

    तिब्बती संगीतकार त्सेरिंग थामट्रीन बेल्जियम में बीसेक साल रह चुके हैं । उन की गीत"सुन्दर गैननान घासमैदान"देश में लोकप्रिय है । वे आज रात के समारोह के आयोजक भी हैं । समारोह में उन की गीत भी सुनायी गयी । अपनी गीत सुनकर उन्हों ने खुशी से कहा,"यह पेहली बार है कि देश से आये कलाकारों ने बेल्जियम में समारोह का आयोजन किया है । हम खेलने में बहुत प्रसन्नता से लगे हुए हैं । मेरा उद्देश्य है कि हान और तिब्बती लोगों के बीच संपर्क रखने का रास्ता प्रशस्त किया जाएगा । आपस में मिलनसार रहना यह प्रथम कदम है । इसके बाद हमारे दूसरा और तीसरा कदम भी हो जाएगा । यह हमारे समान प्रयास है । दोनों के बीच धीरे धीरे तौर पर परस्परिक समझ पर्याप्त हो सकेगी । यह अत्यंत महत्वपूर्ण है ।"

    समारोह में बेल्जियम स्थित चीनी राजदूत छू शींग ने तिब्बती देशबंधुओं को नये साल की शुभकामना प्रकट करते हुए कहा,"इस वर्ष तिब्बती पंचांग के मुताबित आग मुर्गा का साल होता है । मुर्गा सुंदर और सकारात्मक शुभंकर है । मैं आप सब लोगों को नये साल की शुभकामना प्रकट करता हूं । नया साल मुबारक ।"

    बेल्जियम में रहने वाले चीनी प्रवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी समारोह में भाग लिया । बेल्जियम में तीस साल रहने वाले चीनी शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण संघ के प्रधान जू हाई-आन ने कहा कि बहुत से तिब्बती देशबंधुओं ने बेल्जियम में चीनी प्रवासियों द्वारा संचालित भोजनालय में काम किया था । बेल्जियम में हान जातीय लोग और तिब्बती देशबंधु एक-दूसरे से अविभाज्य होते रहते हैं । विभिन्न जातियों के लोगों को एकजुट होकर देश की समृद्धि के लिए समान प्रयास करना चाहिये । उन्हों ने कहा,"आज का समारोह बहुत सार्थक है । यह पहली बार है कि बेल्जियम में रहने वाले तिब्बती देशबंधुओं ने देश से आये तिब्बती कलाकारों के साथ-साथ तिब्बती नये साल की खुशियां मनायी हैं । बाद में ऐसा और समारोह आयोजित किया जाएगा । हमारा समान लक्ष्य है देश की समृद्धि संपन्न होना । आशा है कि विभिन्न जगतों और जातियों के लोग एकजुट होकर अपना काम अच्छी तरह से कर सकेंगे । सभी लोगों के प्रयत्न से लाभदायक परिणाम आवश्य ही संपन्न किया जाएगा ।"

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040