Web  hindi.cri.cn
    विश्व बर्फ़ दिवस चीन में आयोजित
    2017-03-03 09:06:46 cri

    दोस्तो, वर्ष 2017 विश्व बर्फ़ दिवस यानी अंतर्राष्ट्रीय बाल स्कीइंग दिवस हाल ही में चीन के 26 स्की रिज़ॉर्ट्स में उद्घाटित हुआ। अंतर्राष्ट्रीय स्की संघ द्वारा आयोजित युवा शीतकालीन खेलों का यह कार्यक्रम चीन में तीसरे वर्ष तक चल रहा है। पेइचिंग द्वारा वर्ष 2022 के शीतकालीन ओलंपिक की तैयारी की पृष्ठभूमि में इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों का मानना है कि 30 करोड़ चीनियों को बर्फ़ से जुड़े खेलों में शामिल करना शीतकालीन ओलंपिक का आवेदन करते समय चीन द्वारा दिया गया एक वचन है। यह लक्ष्य पूरा करने के लिये युवाओं पर ध्यान देना चाहिये।

    बीते वर्षों की अपेक्षा इस बार के विश्व बर्फ़ दिवस का पैमाना, इसमें शामिल लोगों की संख्या और प्रसार-प्रचार आदि में तेज़ी आयी है। केवल स्की रिज़ॉर्ट्स की चर्चा करें, तो उनकी संख्या गत वर्ष के 20 से इस वर्ष के 26 तक पहुंच गयी। ओलंपिक का मुख्य आयोजन स्थल चीलिन शहर का पेइडाहू स्की पार्क पहली बार इसमें शामिल हुआ। इस स्की पार्क के प्रधान छन फंग ने कहा कि पेइचिंग द्वारा सफलता के साथ शीतकालीन ओलंपिक के आवेदन के बाद उनकी सेवा भी बदल गयी।

    उन्होंने कहा, इस वर्ष हमने चीलिन शहर में सभी लोगों को बर्फ़ खेलों में शामिल करने की गतिविधि आयोजित की। हर हफ्ते बच्चों को तीन सौ मुफ्त मौके दिये जाते हैं, ताकि उन्हें स्की खेलने का अनुभव मिल सके। साथ ही हम शीतकालीन शिविर भी आयोजित करते हैं। इस वर्ष कुल तीन सौ से अधिक बच्चों ने इस में भाग लिया है। उनमें मुख्य तौर पर दक्षिण चीन से आए बच्चे हैं। जिनकी संख्या सभी मेहमानों का 60 से 70 तक प्रतिशत तक पहुंची।

    इस रुझान को देखते हुए छन फंग ने बताया कि अगले वर्ष में वे बाल थीम होटल समेत कुछ नये कार्यक्रम तैयार करेंगे। ताकि इस बाजार को और लोकप्रिय बनाया जा सके।

    शीतकालीन ओलंपिक के खेल मैदान छोंगली में स्थित वानलुङ स्की रिज़ॉर्ट ने बीते दो बार विश्व बर्फ़ दिवस की गतिविधियों में भाग लिया था। बोर्ड की उपाध्यक्ष ल्यांग येनफिंग ने कहा कि अब उनकी रणनीतिक दिशा व्यापक रूप से बदल गयी है, और युवाओं पर ज्यादा ध्यान केंद्रित हुआ है। हाल ही में वानलुङ स्की रिज़ॉर्ट के सभी स्की रेन बच्चों के लिये खोल दिए गए। और भविष्य में मुफ्त रूप से खोलने पर विचार किया जा रहा है। शीतकालीन शिविर कार्यक्रम के लिये उन्होंने सभी अंतर्राष्ट्रीय अपार्टमेंट में सुधार किया, और प्रबंध, प्रशिक्षण व सेवा की विशेष टीम स्थापित की। क्योंकि उन कदमों ने बहुत युवाओं को आकर्षित किया है, इसलिये इस वर्ष के विश्व बर्फ़ दिवस की गतिविधि के लिये वानलुङ को अपना पैमाना और विस्तार करना पड़ेगा।

    ल्यांग येनफिंग ने कहा , हमने कई करोड़ युनान की पूंजी लगाकर एक 7 हजार वर्गमीटर वाले शीतकालीन बाल गतिविधि केंद्र की स्थापना की है। और हमने आरंभिक स्की रेन को वानलुङ की 2100 मीटर ऊँचाई वाले पहाड़ पर पहुंचाया है, ताकि बच्चे ज्यादा सुन्दर दृश्य देख सकें, और उन्हें प्रकृति से घनिष्ठ संपर्क रखने का अनुभव भी मिल सके। विश्व बर्फ दिवस ने वानलुङ स्की रिज़ोर्ट को विचार का बदलाव और बड़ी लोकप्रियता दी। लेकिन और महत्वपूर्ण बात यह है कि हम युवाओं पर ज्यादा ध्यान देते हैं, यानी हम चीनी शीतकालीन खेलों के भविष्य को पकड़ सकेंगे।

    इस वर्ष के विश्व बर्फ़ दिवस के दौरान चीनी राष्ट्रीय अखिल खेल ब्यूरो के शीतकालीन खेल प्रबंध केंद्र ने उत्साहित बर्फ़ में चीन की रंगारंग गतिविधियां नामक एक 3डी कार्टून फिल्म तैयार की, जिसमें शीतकालीन ओलंपिक की 15 बड़ी इवेंटों को दिखाया गया। आशा है इस कार्टून फिल्म द्वारा ज्यादा से ज्यादा युवा अपनी नज़र शीतकालीन खेलों पर डाल सकेंगे।

    पर केवल भागीदारी काफ़ी नहीं होती, शीतकालीन खेलों का प्रसार-प्रचार, शिक्षा व निर्देशन भी चाहिये। शीतकालीन खेल के प्रबंध केंद्र ने खुशी से स्की नामक ब्रॉशर भी प्रकाशित किया। साथ ही बच्चों के लिये सुरक्षा के साथ स्की करने की दो कार्टून फिल्में पेश की गयीं। प्रबंध केंद्र के उपाध्यक्ष वांग चीली ने कहा, बच्चों को सुरक्षा से स्की करने की तकनीक नामक कार्टून फ़िल्म इस वर्ष के विश्व बर्फ़ दिवस के दौरान सभी 26 स्की रिज़ॉर्टों में प्रदर्शित की गयी। और एक कार्टून फिल्म, जिसका नाम सुरक्षा के साथ स्की के दस नियम हैं, भी वहां प्रदर्शित की गयी। हम बच्चों को यह समझाना चाहते हैं कि हालांकि स्की बहुत दिलचस्प है, लेकिन खेलते समय सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।

    30 करोड़ चीनियों को बर्फ़ से जुड़े खेलों में शामिल करना इस लक्ष्य को पूरा करने पर वांग चीली का बड़ा विश्वास है। उन्होंने कहा, अब देश भर के 31 प्रांतों, शहरों व स्वायत्त प्रदेशों में स्केटिंग रिंग व स्की रिज़ॉर्ट मौजूद हैं। और उन में जनता के लिये तरह तरह के बर्फ़ से जुड़ी गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। हर वर्ष लगभग 3 करोड़ लोग शीतकालीन खेलों में भाग लेते हैं। शीतकालीन खेलों के प्रसार-प्रचार व विकास के साथ साथ और देश से समर्थन के तले वर्ष 2021 तक 30 करोड़ चीनियों के बर्फ़ से जुड़े खेलों में शामिल करने का यह लक्ष्य ज़रूर पूरा होगा।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040