घर में बैठे हुए इनाम का इन्तजार करने का क्या अहसास होता है
2017-02-14 14:35:58 cri
हाल में अजीत 2.27 लाख अमेरिकी डॉलर का चेक लाया। बाद में हर साल वह एक बार इतने पैसे पा सकेगा। अब अजीत को नहीं पता कि वह इतने पैसों से क्या करेगा। लेकिन उसकी योजना है कि निकट भविष्य में भारत वापस लौटकर जन्मस्थान में रहने वाले परिजनों को देखेगा और उनके लिए मकान खरीदेगा।