Web  hindi.cri.cn
    चीन में काम करने वाले ईरान के व्यापारी एसाम
    2017-01-25 19:05:51 cri

    पहली यीवू-तेहरान माल रेलगाड़ी चार देशों से गुज़रती है। पूर्व योजनानुसार ईरान पहुंचने में 15 दिनों का समय लगता है, लेकिन वास्तव में सिर्फ़ 14 दिनों के बाद ही रेलगाड़ी सुरक्षित ईरान पहुंची। रेलगाड़ी में कुल 41 डिब्बे हैं, जिनमें 82 कंटेनर लगाए गए हैं। इस रेलगाड़ी के सबसे बड़े ग्राहक होने के नाते एसाम के 30 कंटेनरों के माल सुचारु रूप से सीमा शुल्क से निकाले गए और ईरान के विभिन्न क्षेत्रों तक भेजे जा चुके हैं।

    नव वर्ष की छुट्टियों के बाद एसाम शीघ्र ही ईरान से यीवू वापस लौटे। उन्होंने थ्येनमंग कंपनी के उप मैनेजर फांग शुतोंग को ईरान में बाज़ार की स्थिति बताई। फांग शुतोंग ने एसाम को बताया कि यीवू शहर माल रेलगाड़ी को बड़ा महत्व देता है और इसका और बड़ा समर्थन करेगा। यह सुनकर एसाम बहुत खुश हैं। यीवू-तेहरान माल रेलगाड़ी के खोलने से पुराने रेशम मार्ग पर स्थित दो प्राचीन सभ्यता वाले देश चीन और ईरान के बीच एक और नया रास्ता तैयार हो चुका है। कई वर्षों तक चीन और ईरान के बीच व्यापार करने वाले एसाम भविष्य को लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं।

    "मैं आशा करता हूं कि यह माल रेलगाड़ी सुचारु रूप से खोली जाएगी, क्योंकि हमारे बहुत से माल यीवू में भंडारित हैं। हर महीने हम बहुत से कंटेनर यहां से भेजते हैं, इसलिए हम इस रेलगाड़ी पर बड़ी उम्मीदें रखते हैं। ऐसे में हम न सिर्फ़ माल को चीन से ईरान तक पहुंचाते हैं, बल्कि ईरान की अच्छी वस्तुओं को भी चीन में ला सकते हैं। यह बहुत अच्छी बात है।"


    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040