Web  hindi.cri.cn
    वसंतोत्सव का परम्परागत खान-पान---न्येन ये फ़ान यानी वर्ष का अंतिम रात्रि भोज
    2017-01-26 08:55:02 cri

    जब बच्चे पटाखे छोड़ने में मस्त रहते हैं, तो गृहस्थी महिलाएं रसोई घर में व्यस्त रही हैं। नए साल के लिए कुछ फ़ूड कई दिन पहले तैयार कर रखे जाते हैं, जब न्येन ये फ़ान की दावत साल के अंतिम दिन ही बनायी जाती है। उत्तरी चीन में नव वर्ष के प्रथम दिन के लिए खाने वाले चाओज़ी भी अंतिम दिन की रात में बनाये जाते हैं। घर घर के रसोई घर में लोग व्यस्त में मांस व सब्ज़ियां काटते दिखाई देते हैं। तरकारी काटने की आवाज़ सड़कों व मुहल्लों में पटाखों की आवाज़ और लोगों के हंसने व बातचीत करने की आवाज़ के साथ मिलकर जगह जगह सुनाई देती है और त्योहार के अपार आनंद का माहौल बन जाता है।

    न्येन ये फ़ान खाना वसंतोत्सव में हर परिवार का सब से उत्साहित गर्मागर्म खुशगवार वक्त है। तरह तरह के गर्म फ़ूड मेज़ पर परोसे जाते हैं। लोग मेज़ के चारों ओर बैठे हुए पारिवारिक मिलन का भोज खाते हैं। उन के मन में कितनी बड़ी खुशी का एहसास हुआ है जो शब्दों में वर्णनातीत है। लोग स्वादिष्ट खाने का उपभोग करने के साथ स्नेह व आत्मीयता का माहौल भी महसूस करते हैं। मेज़ पर गोश्त के अलावा, सलाद, फ़्राइड व्यंजन और मिठाई भी हैं। आम तौर पर हॉट पॉट एवं मछली की डिश अत्यावश्यक्त हैं। हॉट पॉट बहुत गर्म है, जो भविष्य में जीवन फलता फूलता होने का प्रतीक है। मछली "鱼"का उच्चारण चीनी भाषा में य्यू है, जो अन्य एक चीनी शब्द "余"(य्यू)के उच्चारण से मिलता जुलता है, जिस का अर्थ है समृद्ध हो और जो हर साल समृद्धि का संकेत है। चीनी लोग मूली को"菜头"(छयेई थो) कहते हैं,छ्येई थो का उच्चारण वाले एक दूसरे चीनी शब्द का अर्थ है खुशकिस्मत, इसलिए मूली गूड लक का प्रतीक माना जाता है। लॉबस्टर और ऐबालोन आदि फ़्राइड फ़ूड समृद्धि का प्रतीक है। मिठाई अंतिम व्यंजन है, जिस का अर्थ है कि भविष्य का जीवन मिठाई की तरह मीठा होगा।

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040