वसंतोत्सव की प्रथा---छ्वुन ल्येन यानी वसंतोत्सव के शुभ सूचक सुलेखन चिपकाना
2017-01-24 09:33:59 cri
छ्वुन ल्येन की विविध किस्में होती हैं जो मन शिन, ख्वांग द्वेई, हंग फी, छ्वुन थ्याओ और दो फ़ांग आदि विभिन्न स्थलों पर चिपकाये जाते हैं।"मन शिन"वाला छ्वुन ल्येन दरवाज़े के ऊपरी भाग के केंद्र में चिपकाया जाता है,"ख्वांग द्वेई"वाला द्वार के दोनों चौखटों पर चिपकाया जाता है,"हंग फी"वाला दरवाजे के ऊपरी चौखट के धरन पर चिपकाया जाता है,"छ्वुन थ्याओ"विभिन्न विषयों के अनुसार तदनुरूप स्थलों में चिपकाया जाता है, " दो फ़ांग"का दूसरा नाम है"मन फ़ांग", जो हीरे के आकार में है और आम तौर पर फ़र्निचरों और सामने वाले दीवारों पर चिपकाये जाते हैं।