आधुनिक युग में चीनी शब्द"फ़ू"का अर्थ है"सुखमय", जबकि प्राचीन काल में इस का तात्पर्य सुख के अलावा"सौभाग्य"भी था। चाहे अतीत में हो या आज, वसंतोत्सव में"फ़ू"लगाने की प्रथा में सुखमय जीवन के प्रति लोगों की अभिलाषा और सुन्दर भविष्य के प्रति कामनाएं गर्भित है। इस तरह की अभिलाषा व शुभकामना को और पूरी तरह प्रतिबिंबित करने के लिए चीनी लोग"फ़ू"शब्द को उलटा चिपकाते हैं, चीनी भाषा में उलटे का उच्चारण पहुंचने के उच्चारण के समान है, इसलिए उलटा फ़ू का यह अर्थ निकल सकता है"सुख आ पहुंचा है"या"सौभाग्य आ पहुंचा है"।
चीनी लोग"फ़ू"शब्दों से दीर्घायु, जन्मदिन के शुभसूचक आड़ू, ड्रैगन के द्वार को लांघने वाली काप मछली, शानदार फ़सल और ड्रैगन-फ़ीनिक्स के मिलन के चित्रों में भी बनाकर घर को सजाते हैं। अतीत में यह कहावत प्रचलित था कि"साल के अंतिम माह की 24वीं तारीख पर हर परिवार में सुलेखन लिखता है"। उस जमाने में"फ़ू"का शब्द हाथों से बड़े बड़े आकार में लिखा जाता था, किन्तु आज बाजारों और दुकानों में कलात्मक फ़ू खूब बिकते हैं।