वसंतोत्सव का संक्षिप्त परिचय
2017-01-24 09:30:39 cri
वसंतोत्सव चीनी चंद्र पंचांग के अनुसार वर्ष के प्रथम दिवस पर मनाया जाता है। यह नव वर्ष का त्योहार होता है, जो चीनी परम्परागत त्योहारों में सब से महत्वपूर्ण और सब से धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार भी है। पटाखा छोड़ना और च्याओज़ी नाम का डम्पलिंग खाना त्योहार की सब से अहम विधि है।
वसंतोत्सव के अवसर पर घर घर के दरवाजों, दीवारों या द्वार-चौखटों पर बड़े छोटे अक्षर में मंगल सूचक चीनी शब्द"फ़ू"चिपकाये जाते हैं। वसंतोत्सव पर कागजी"फ़ू"चिपकाना चीन का चिर पुराना रीति-रिवाज है।