Web  hindi.cri.cn
    10 राह चलना सीखना
    2017-01-09 19:02:39 cri

    राह चलना सीखना 邯郸学步

    "राह चलना सीखना"नाम की नीति कथा को चीनी भाषा में"हान तान श्वे पू"(hán dān xué bù) कहा जाता है। इसमें"हान तान"प्राचीन युद्धरत काल में चाओ राज्य की राजधानी थी और वर्तमान में उत्तर चीन के हपेई प्रांत के हान तान शहर है।"श्वे"का अर्थ है"सीखना"और"पू"का अर्थ है कदम। कुल मिलाकर कहा जाए, "हान तान श्वे पू"का अर्थ आता है हान तान में चलने के कदम सिखना, संक्षिप्त में इसे"राह चलना सीखना"कहा जाता है।

    आज से दो हजार वर्ष पूर्व चीन के यान राजवंश में एक ऐसा व्यक्ति रहता था, वह अपने चलने के ढंग से संतुष्ट नहीं था। उसने किसी से सुना था कि चाओ वंश की राजधानी हान तान शहर के लोग बड़े सुन्दर ढंग से चलते हैं और देखने में बहुत अच्छे लगते हैं। तो उसने उनकी तरह चलना सीखने के लिए हान तान जाने की ठानी।

    हान तान शहर में प्रवेश करते ही यान राज्य के उस आदमी ने पाया कि सड़क पर चल रहे लोगों का ढंग बहुत सुन्दर और शानदार है, यहां तक कि उसे बुजुर्गों और बच्चों के चलने का स्टाइल भी बहुत आकर्षक लगा। उस व्यक्ति ने देखा कि हान तान के लोगों की चाल में राजधानी का विशिष्ट शिष्टाचार झलकता है। इसलिए वह तुरंत लोगों के पीछे-पीछे उनकी तरह चलने का ढंग सीखने लगा।

    लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी वह आदमी हान तान के लोगों की तरह चलना नहीं सीख पाया। उसने सोचा:"कहीं चलने में मेरी पुरानी आदत तो आड़े नहीं आ रही, शायद मुझे चलने का अपना पुराना ढंग पूरी तरह छोड़ देना चाहिए और नए सिरे से उनका तरीका अपनाना चाहिए।"

    ऐसा सोचते ही उसने शुरू से सीखने का निश्चय किया। उसने हान तान के लोगों से पांव उठाने, कदम बढ़ाने, हाथ रखने तथा कमर पर बल देने के हर तौर तरीके की नकल करना शुरू किया और यांत्रिक रूप से हान तान के लोगों की चाल पर अमल करता रहा। इस तरह सीखते-सीखते काफी समय बीत गया था, लेकिन वह राह चलने का नया ढंग तो सीख नहीं पाया, फिर अपना पुराना ढंग भी पूरी तरह भूल गया। लेकिन अपने राज्य वापस आते वक्त, उसे ठीक से न चल पाने के कारण घुटनों के बल पर रेंगते हुए चलना पड़ा।

    "राह चलना सीखना"यानी"हान तान श्वे पू"(hán dān xué bù) नाम की नीति कथा की शिक्षा बहुत स्पष्ट है कि दूसरों की खूबियों से सीखना एक अच्छी नीयत है, लेकिन यान राज्य वंश के इस व्यक्ति की तरह यांत्रिक ढंग से दूसरों की नकल करना ठीक नहीं होता।

    1  2  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040