Web  hindi.cri.cn
    09 बिल्ली का नामकरण
    2017-01-02 16:56:41 cri

    पुराना तंतु साज अनमोल है 古琴价高

    "पुराना तंतु साज अनमोल है"कहानी को चीनी भाषा में"कू छिन च्या काओ"(gǔ qín jià gāo) कहा जाता है। इसमें"कू छिन"पुराना तंतु साज है, जबकि"च्या"का अर्थ दाम या कीमत है और "काओ"का अर्थ ऊँचा है, तो"च्या काओ"का मतलब दाम ज्यादा है। कुल मिलाकर कहा जाए, तो"कू छिन च्या काओ"का अर्थ निकलता है पुराना तंतु साज का दाम ज्यादा है, संक्षिप्त में इसे"पुराना तंतु साज अनमोल है"भी कहा जा सकता है।

    कहते हैं कि प्राचीन काल में कुंग जे-छाओ नाम का एक तंतु साज बनाने वाला शिल्पी था। एक दिन उसे एक बढ़िया लकड़ी हाथ लगी। शिल्पी ने इस उच्च गुणवत्ता वाली लकड़ी से एक तंतु साज बनाया, नया तंतु साज बजाने पर मधुर आवाज निकली, मानो आकाश में मेघ उमड़ रहे हों, नदी में पानी कलकल बह रहा हो, मानो घंटी के बजने से कर्णप्रिय धुन सुनाई देती हो। शिल्पी उसे अव्वल दर्जे का तंतु साज समझता था और उसने शाही दरबार में भेंट कर दिखाया, संबंधित अधिकारियों ने इस तंतु साज की जांच परख कर अस्वीकृति में सिर हिला कर कहा कि यह तो पुराना साज नहीं है, वह बढ़िया कैसा हो सकता, इसे वापस ले जाओ।

    शिल्पी कुंग जे-छाओ ने तंतु साज को घर ले जाकर उस पर लाख से प्राचीन काल के चित्र बनवाए और प्राचीन अक्षर खुदवाये, फिर उसे डिब्बे में बन्द कर जमीन के नीचे दफनाया। एक साल बीतने के बाद शिल्पी ने तंतु साज को जमीन से बाहर निकाला, डिब्बा खोल कर देखा, तो साज पर काले और गले धब्बे पड़ चुके थे। शिल्पी साज को बाजार ले गया, तो एक धनी व्यक्ति ने ऊंची कीमत देकर उसे खरीद लिया। साज को अनमोल चीज समझकर धनी आदमी ने उसे दरबार में अधिकारियों को भेंट किया। जब अधिकारियों ने साज का डिब्बा खोला, तो वे तंतु साज की सराहना करते नहीं थके। वाह, वाह, यह वाकई बढ़िया साज है, अनमोल प्राचीन तंतु साज है, वाह रे, दुनिया में इसका कोई सानी नहीं है।

    "पुराना तंतु साज अनमोल है"यानी"कू छिन च्या काओ"(gǔ qín jià gāo) नाम की कहानी से हमें सीख मिलती है कि। प्राचीन चीजों और बातों पर बेवजह विश्वास करना ठीक नहीं है।


    1  2  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040