Web  hindi.cri.cn
    चीन के यीवू में व्यापार करने वाले तुर्की के व्यापारी हारून
    2017-01-03 16:46:23 cri

    दक्षिण-पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत का यीवू शहर दुनिया के सबसे बड़े कमोडिटी बाज़ार के नाम से विश्व प्रसिद्ध है। यीवू शहर के छीथांग ज़िले में स्थित दो मंज़िली छोटी सी इमारत में सुबह सुबह मीटिंग हो रही है। तुर्की के व्यापारी हारून कर्अस्लेन सहकर्मियों के साथ कंपनी के व्यापार पर बात कर रहे हैं। उनके आसपास एक व्हाइट बोर्ड है, जिसपर हरेक ऑर्डर की ताज़ा स्थितियां लिखी हुई हैं। इस दौरान हारून के तीन अलग अलग मोबाइल फोन से लगातार रिंगटोन बजती रहती हैं। यह है हारून कर्अस्लेन के जीवन की सामान्य स्थिति।

    दुनिया भर से आए व्यापारी मौका ढूंढ़ने और पैसा कमाने के लिए यीवू शहर में आते हैं। हारून भी उनमें से एक हैं, जिन्होंने सफलता प्राप्त की है। हारून ने दस वर्षों में उनकी वाणिज्य कंपनी को यीवू में चीन और तुर्की के बीच आयात-निर्यात व्यापार करने वाला सबसे बड़ा विक्रेता बनाया।

    हारून पहले तुर्की में व्यापार करते थे। मेड इन चाइना के प्रोत्साहन में वे चीन में आए और यीवू में रहने लगे।

    "वर्ष 1997 में मैंने तुर्की में एक कंपनी स्थापित की, तब मैंने देखा कि जो वस्तु हम बेचते थे, उनमें अधिकांश चीन में निर्मित हैं। तो मैं सोचता था कि इन वस्तुओं का उत्पादन चीन के कौन कौन सी जगहों में होता होगा, मैं ज़रूर वहां जाऊंगा। शुरू में मैं क्वांगचो गया, फिर यीवू आता, क्योंकि यीवू में माल की कीमत क्वांचो से भी उचित है, इसलिए अब मैं यहां यीवू में व्यापार करता हूं।"

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040