विविधतापूर्ण तरीके से नव वर्ष मनाते हैं विश्व के लोग
2017-01-03 16:21:15 cri
ब्रिटिश लोगों की प्रथा के अनुसार नव वर्ष की पूर्व संध्या के बाद कमरे में पहला कदम बढ़ाने वाला आदमी नव वर्ष में सौभाग्यशाली होता है। यदि पहला अतिथि एक काले रंग का पुरुष हो या एक खुश, सुख और समृद्ध आदमी हो, तो मेजबान पूरे साल भर सौभाग्यशाली रहेगा। यदि पहला मेहमान हरे पीले रंग के बाल वाली महिला है या एक गरीब आदमी हो, तो मेजबान को नव वर्ष में मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
मध्य ब्रिटेन के गांवों में नव वर्ष में कुएं का पानी लाने की प्रथा प्रचिलित है। कहा जाता है कि कुएं का पानी लाने वाला पहला आदमी नव वर्ष में सौभाग्यशाली रहेगा। जो पानी लाया जाता है, उसे शुभ पानी भी माना जाता है। इसलिए युआन तान की सुबह लोग बढ़चढ़ कर कुएं की तरफ़ जाते हैं।