Web  hindi.cri.cn
    20161219 चीनी युवा लड़के की इज़राइल में व्यापार करने की कहानी
    2016-12-26 16:17:12 cri

    इज़राइल पश्चिम एशिया में स्थित है। हालांकि क्षेत्रफल में इज़राइल बड़ा देश नहीं है और यहां की जनसंख्या भी ज़्यादा नहीं है, लेकिन वह व्यापार और सृजन के नाम से विश्व प्रसिद्ध है। इज़राइल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज़ ने स्टार्ट-अप नेशन नाम की एक किताब के लिए अमुख लिखा था। यह किताब पढ़ने के बाद बहुत से चीनी व्यापारी इज़राइल में अवसर की तलाश में और पूंजी लगाने के लिए आकर्षित हुए। इज़राइल में पढ़ाई करने वाले लड़के ल्यू यो ने भी वहां के व्यापारिक वातावरण से प्रभावित होकर इज़राइल में ही व्यापार शुरू करने का फैसला किया। चीनी रेस्टोरेंट खोलने या हीरा बेचने के बजाए ल्यू यो हाई टेक से संबंधित व्यापार करते हैं।

    ल्यू यो की वादी वेंचर्स कंपनी इज़राइल के दूसरे बड़े शहर तेल अविव की मशहूर वित्तीय सड़क पर स्थित है। कंपनी की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी। ल्यू की कंपनी में तीन इज़राइली कर्मचारी काम करते हैं, तीनों चीनी भाषा जानते हैं। व्यापार करने के उद्देश्य की चर्चा में ल्यू चो ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी कंपनी चीन और इज़राइल के व्यापारियों के बीच पुल का काम करेगी।

    "जब मैं वर्ष 2011 में पहली बार इज़राइल में आया था, तब मुझे लगा था कि इस देश की बहुत सी चीजें हमारे लिए सीखने लायक हैं, चाहे राष्ट्रीय स्तर पर हो, या व्यक्तिगत स्तर पर। इसकी उद्यमिता भी हमें सीखना चाहिए। वर्ष 2014 के बाद मुझे महसूस हुआ कि अधिकाधिक चीनी व्यापारी और निवेशक पूंजी लगाने के लिए इज़राइल में आने लगे हैं। पूंजी निवेश एक लंबी प्रक्रिया है। एक बार की मुलाकात से समझौता संपन्न नहीं हो पाता। इसके बाद कई बार संपर्क और सलाह करने की ज़रूरत पड़ती है। चीन और इज़राइल दोनों संस्कृतियों में भिन्नता भी एक समस्या है। चीनी निवेशकों के लिए इज़राइली कंपनी द्वारा तैयार सूचनाएं काफ़ी और व्यापक नहीं होती। वे तीसरे पक्ष से भी कुछ जानकारी लेना चाहते हैं। तो मैं सोचता हूं कि चीन और इज़राइल की मिश्रित एक कंपनी स्थापित करूं। मैं अपनी कंपनी को चीन और इज़राइल के निवेशकों और व्यापारियों के बीच पुल बनाना चाहता हूं। चीन और इज़राइल दोनों देशों के व्यापारी मेरी कंपनी पर विश्वास करते हैं, ऐसे में दोनों के बीच संपर्क में मेरी कंपनी और ज़्यादा भूमिका निभाएगी।"

    वादी वेंचर्स कंपनी का लोगो बहुत विशेष और दिलचस्प है। इसमें एक कैक्टस शामिल है। ल्यू यो ने कहा कि इसके दो मतलब हैं। पहला, अमेरिका के सिलिकॉन वैली की तुलना में इज़राइल में और ज़्यादा अवसर मौजूद हैं। निवेशक कम पैसे में आशाजनक कंपनियों में पूंजी लगा सकते हैं। दूसरा मतलब यह है कि इज़राइल में बहुत से आप्रवासी पूर्वी यूरोप और रूस जैसे देशों और क्षेत्रों से आते हैं, ऐसे में इज़राइल की संस्कृति सहनशील और विविध है। इज़राइल के स्थानीय लोग, जिनके बुज़ुर्ग इज़राइल में ही रहते हैं, लोग उन्हें कैक्टस कहते हैं। क्योंकि स्थानीय इज़राइली लोग सीधे और चिड़चिड़े होते हैं। वे रेगिस्तान में उपलब्ध कैक्टस जैसे हैं, जो बहुत साहसी और दृढ़ हैं।

    हालांकि चीन और इज़राइल की संस्कृतियों में बहुत भिन्नता मौजूद है, लेकिन समानता भी है। जैसा कि चीनी लोग कहते हैं कि अध्यापक और छात्र कक्षा में एक दूसरे से सीखते हैं। इज़राइली लोग भी सवाल पूछने को प्रोत्साहित करते हैं। इज़राइल में सृजन के माहौल की चर्चा में वादी वेंचर्स कंपनी की परियोजना प्रबंधक मोली ने कहा कि यह यहूदी धर्म से संबंधित है।

    "क्यों लोग इज़राइल को सृजन और व्यापार का देश मानते हैं, मुझे लगता है कि इसका महत्वपूर्ण कारण है हमारा यहूदी धर्म। यहूदी धर्म के अनुसार हम बच्चों और सभी लोगों को सवाल पूछने का प्रोत्साहन करते हैं। उदाहरण के लिए कक्षा में अध्यापक हमें ज़्यादा से ज़्यादा सवाल पूछने के लिए प्रेरित करते हैं। अध्यापक सवालों से इन्कार नहीं करते, वे सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मुझे लगता है कि यह सृजन से घनिष्ठ संबंध है।"

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040