Web  hindi.cri.cn
    अमेरिकी चुनाव का अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर क्या असर पड़ेगा?
    2016-11-17 19:37:45 cri

    अमेरिका-यूरोप संबंध

     11 नवम्बर को यूरोपीय संघ के विभिन्न देशों के व्यापारी अधिकारियों ने ब्रसेल्स में बैठक बुलायी। यूरोपीय व्यापार कमेटी के सदस्य मालमुस्ट्रोन ने एक साक्षात्कार में कहा कि ट्रम्प के सत्ता पर आने के बाद यूरोप-अमेरिका संबंध, खास तौर पर व्यापारिक क्षेत्र में अनिश्चितता मौजूद है। इसलिए दोनों के बीच ट्रांस अटलेंटिक व्यापार और निवेश भागीदारी समझौते(TTIP) की वार्ता संभवतः रुक गयी है।

     यूरोपीय अर्थतंत्र के इंजन होने के नाते जर्मनी भी टीटीआईपी वार्ता के भविष्य के प्रति आशावान नहीं है। जर्मन आर्थिक मंत्रालय के स्टेट महासचिव मथियास महनिग ने 11 नवम्बर को कहा कि यूरोप व अमेरिका के बीच टीटीआईपी वार्ता तीन साल तक चली, लेकिन अब भी मतभेद मौजूद रहे हैं। वार्ता ओबामा के कार्यकाल में पूरी नहीं हो सकती। जबकि ट्रम्प के सत्ता पर आने के बाद वार्ता और जटिल व कठिन होगी।

      उधर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष टुस्क और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष रोंक ने पत्र भेजकर ट्रम्प को यूरोप यात्रा के लिए आमंत्रित किया, ताकि आगामी चार सालों में ट्रांस अटलेंटिक संबंध के लिए उसूल बनाए।

    लेकिन 11 नवम्बर को लग्जम्बर्ग की यात्रा करते समय रोंक ने चेतावनी दी कि ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यूरोपीय संघ-अमेरिका संबंध संभवतः खतरात्मक स्थिति में फंसेंगे। साथ ही उन्होंने आशा जताई कि ट्रम्प यूरोप संबंधी कक्षा लेंगे।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040