अमेरिका-फिलीपींस संबंध
ट्रम्प के ह्वाइट हाउस में प्रवेश करने से अमेरिका-रूस संबंध बेहतर होने की उम्मीद है, जबकि अमेरिका-फिलीपींस संबंध भी बेहतर हो सकते हैं। 9 नवम्बर को फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतर्ते ने क्वालालंपुर में कहा कि अब ट्रम्प राष्ट्रपति बने हैं, सो मैं अमेरिका से झगड़ा नहीं करूंगा। मैं ट्रम्प को बधाई देना चाहता हूं। हम दोनों दोस्ती कर सकते हैं। हम दोनों बराबर के आदमी हैं। जब पत्रकार ने दुतर्ते से पूछा कि अपने आप को कैसे देखते हैं, तो दुतर्ते ने कहा कि वे खुद ही छोटे आदमी हैं, जबकि ट्रम्प विश्व में सबसे शक्तिशाली देश के नेता हैं।
पिछले कई महीनों में दुतर्ते बार बार वाशिन्टन की आलोचना करते रहे। उन्होंने कहा कि वे फिलीपींस-अमेरिका प्रतिरक्षा समझौते और संयुक्त सैन्याभ्यास को बंद करेंगे । लेकिन 9 नवम्बर को क्वालालंपुर में उन्होंने प्रवासी फिलीपींस लोगों से कहा कि अब ट्रम्प राष्ट्रपति नियुक्त किये गये हैं, इसलिए वे आशा करते हैं कि अमेरिकी नयी सरकार के साथ संपर्क व सहयोग बरकरार रख सकेंगे।
उसी दिन दुतर्ते ने मौजूदा अमेरिकी ओबामा सरकार के प्रति असंतोष प्रकट किया और कहा कि अमेरिका ने फिलीपींस की सहायता बंद करने की धमकी दी। ओबामा सरकार फिलीपींस को कुत्ते की तरह व्यवहार करती है।