Web  hindi.cri.cn
    "शॉपिंग डे"मनाया गया है विश्व के अन्य देशों में
    2016-11-14 16:37:41 cri

     

    रूस के अलावा, दक्षिण अमेरिका के ब्राजील में इस साल के 11 नवम्बर को लोगों ने भी अलीएक्सप्रेस चीनी वस्तुएं खरीदें। रियो से आयी लड़की दानिएल सोसा ने पत्रकार से कहा, दो महीने पहले मैंने अलीएक्सप्रेस के एप डॉनलोड किया और इस "शॉपिंग डे"का पता लगा। मैंने देखा कि इस प्लेटफार्म पर वस्तुओं की कीमतें कम हैं।

    अलीएक्सप्रेस 2014 में ब्राजील में शुरू हुआ, जिसने ब्राजील के बाजार में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 2015 में अलीअक्सप्रेस के "शॉपिंग डे" में ब्राजील के नेटीजनों ने खरीददारी की शक्ति दिखायी। ब्राजील में सौदे की राशि रूस व अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रही। गत वर्ष तक अलीएक्सप्रेस के 60 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं।

    लातिन अमेरिका की सबसे बड़ी आबादी वाला देश होने के नाते ब्राजील के करीब 10 करोड़ नेटीजन हैं। ब्राजील में आर्थिक मंदी होने की वजह से सरकार ने स्थानीय उद्योग के लिए व्यापार संरक्षणवाद की नीति लागू की, जिससे वस्तुएं की कीमतें ज्यादा हुई। इसलिए ज्यादा से ज्यादा ब्राजील वासी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर चीज़ें खरीदने लगे।

    उत्तर ब्राजील में रहने वाली वकील फेर्नानदा बारसेलोस ने पिछले साल से अलीएक्सप्रेस पर वस्तुएं खरीदने लगी। हालांकि आम तौर पर ऑर्डर करने के बाद 45 से 60 दिनों के बाद सामान उनके पास पहुंचता है, फिर भी उन्होंने कहा कि वस्तुएं की कीमतें उचित हैं, इसलिए इंतजार किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ब्राजील में कपड़े खरीदने के लिए ज्यादा खर्च करना होता है। अलीएक्सप्रेस पर सस्ता होने के साथ कपड़ों की और ज्यादा किस्में हैं और गुणवत्ता की गारंटी भी है।

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040