Web  hindi.cri.cn
    20161031 विंटेज फ़ैशन को चीन में पहुंचाने वाले लड़के वेई सिन
    2016-10-31 16:45:33 cri

    रुचि से शुरू होकर वेई सिन ने किताब पढ़ने, विवरण देखने और सिलेक्ट शॉप का दौरा करने के माध्यमों से विंटेज संस्कृति की गहरी समझ हासिल ली। इन सबको वे दुकान के हरेक आभूषण और डिज़ाइन पर प्रतिबिंबित करते हैं। दुकान खोलने के शुरुआती समय में वेई सिन सिर्फ़ इने-गिने परिचित अमेरिकी डिज़ाइनरों के कपड़ों को बेचते थे, तब उनकी दुकान भी छोटी थी। मानव संसाधन को लगातार इकट्ठा करने और व्यवसाय में प्रतिष्ठा उन्नत होने के चलते अब दुकान में क़रीब 50 विदेशी स्वतंत्र डिज़ाइनरों के कपड़े और ऐक्सेसरी उपलब्ध हैं। दुकान का क्षेत्रफल भी पहले से दोगुना हुआ है।

    रैडीयेंस एंड ब्लू में सफलता मिलने के बाद वेई सिन चाहते हैं कि और बड़ी जगह में विभिन्न युग के विंटेज फ़ैशन को दिखाया जाए। तो वर्ष 2014 में उनकी दूसरी दुकान रैडीयेंस एंड ट्रंक (RADIANCE & Trunk) का जन्म हुआ। जैसा कि हम निश्चित वस्तुओं से विभिन्न राजवंशों की पहचान करते हैं, अमेरिकी विंटेज फ़ैशन की भी अलग अलग युग में अलग अलग शैली होती है।

    "मेरी दोनों दुकानें सिलेक्ट शॉप हैं, पर उनकी अपनी विशेषता है। रैडियेंस एंड ब्लू में मुख्यतः जींस और इंडिगो से संबंधित वस्तुएं मिलती हैं, जबकि रैडियेंस एंड ट्रंक में द्वितीय विश्व युद्ध से पहले पुरुषों के वस्त्र ज़्यादा उपलब्ध हैं, जैसा कि पिछली सदी के 30 के दशक में सूट और सैन्य पोशाकें और दूसरी वस्तुएं।"

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040