Web  hindi.cri.cn
    छीच्यांग की किसान प्रिंट पेंटिंग
    2016-10-23 19:39:07 cri

    क्योंकि ली छनची गांव में पैदा हुई, और उनकी पृष्ठभूमि ग्रामीण थी। इसलिये ग्रामीण जीवन और कृषि उत्पादन के दृश्य हमेशा उनके दिमाग में रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके और अन्य कई कलाकारों द्वारा बनायी गयी किसान खुदी तस्वीरें छुङछिंग शहर के नेमकार्ड के रूप में कई बार विदेशों में जाकर विभिन्न सांस्कृतिक आदान-प्रदान गतिविधियों में शामिल की गयी। अमेरिका, मैक्सिको, जापान, ईरान, थाइलैंड आदि देशों और चीन के हांगकांग व थाइवान आदि क्षेत्रों में उनकी तस्वीरों की प्रदर्शनी आयोजित हुई हैं। विदेशी दर्शक किसान खुदी तस्वीरों से चीनी जनता के सामान्य जीवन व परंपराएं जान सकते हैं। उन्हें छीच्यांग की किसान खुदी तस्वीरों का बड़ा शौक है। ली छनची ने कहा ,हमारी तस्वीरों को हर देश में बड़ा स्वागत मिला। विदेशी लोगों को लगता है कि तस्वीरों से वे चीन को देख सकते हैं। तस्वीरों में चीनी जनता के सामान्य, सकारात्मक व सामंजस्यपूर्ण जीवन दिखाया जाता है। मूल पारिस्थितिकी वाली कला वस्तुएं उन्हें बहुत पसंद हैं।

    आज चीन के लगातार विकास होने के साथ साथ जनता का जीवन स्तर भी दिन-ब-दिन उन्नत हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में जीवन बिताने व उत्पादन करने के बहुत परंपरागत तरीके भी बदल चुके हैं। हालांकि ली छनची शहर में कई सालों तक रह चुकी हैं। लेकिन वे अकसर ग्रामीण क्षेत्र में जाती हैं। उन्हें आशा है कि उन की तस्वीरें न सिर्फ याद में ग्रामीण जीवन को बता सकेंगी, बल्कि नये गांव में जीवन व उत्पादन के नये तरीकों को भी बता सकेंगी। ताकि छीच्यांग की किसान खुदी तस्वीरों के विषय और समृद्ध हों।

    छुङछिंग शहर के गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासत के रूप में छीच्यांग की किसान खुदी तस्वीर को स्थानीय सरकार का बड़ा ध्यान हासिल हुआ है। और इसे कॉलेज में जाने वाले गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासतों के कार्यक्रम में शामिल किया गया। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यह तस्वीर जान सकें, और इसे बनाने में मज़ा ले सकें।


    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040