कलाकार ली छनची अपने वर्कशॉप में मेहनत से काम कर रही हैं। वे पिछले शताब्दी के 8वें दशक से छीच्यांग की किसान खुदी तस्वीर के साथ विकसित हो रही एक वरिष्ठ कलाकार हैं। 30 वर्षों में उनके द्वारा बनायी गयी कई किसान खुदी तस्वीरें देशी-विदेशी कला संग्रहालयों में रखी जाती हैं। ली छनची ने कहा कि जब सबसे पहले उन्होंने किसान खुदी तस्वीर को सीखना शुरू किया, उस समय चित्र बनाने की तकनीक नहीं आती थी। उन्होंने कहा,मैंने वर्ष 1984 से खुदी तस्वीर बनाने का काम शुरू किया। उस समय मैं 18 या 19 वर्ष की थी। मैं बचपन से ही गांव में रहती थी। पर मेरी सास व मां को कढ़ाई, जूते बनाना आदि खूब आता है। उनके द्वारा बनायी गयी वस्तुएं बहुत सुन्दर हैं। मुझे बहुत पसंद हैं। शायद उनके प्रभाव से मुझे चित्र बनाने का बड़ा शौक पैदा हुआ। इसलिये सांस्कृतिक भवन के शिक्षकों द्वारा गांव में प्रशिक्षण देने के दौरान मैंने ट्रेनिंग में भाग लिया। उस समय मैं कुछ भी नहीं जानती थी। हालांकि घर में चित्र बनाना बहुत पसंद था। और इधर-उधर चित्र बनाती थी। लेकिन प्रशिक्षण के दौरान मुझे समझ नहीं आता था कि कैसे चित्र बनाऊं। बाद में शिक्षक ने कहा कि जैसे तुम सोचती हो, वैसे चित्र बनाओ। इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसलिये मैंने अपने जीवन व बचपन की कहानी अपने चित्रों में दिखाई। जो कि टीचर को बहुत अच्छी लगी।
छीच्यांग की किसान प्रिंट पेंटिंग
2016-10-23 19:39:07 cri