युवा कलाकार ल्यू यूए ने कहा कि छीच्यांग की किसान खुदी तस्वीर में साधारण तकनीक के आधार पर स्थानीय जाति व लोक की कला तकनीक भी शामिल की गयी। उदाहरण के लिये लोक वुडकट, पत्थर की खुदाई, पेपरकट आदि। तस्वीर के विषय मुख्य तौर पर स्थानीय लोगों व अल्पसंख्यक जातियों के सामान्य जीवन से आए हैं। खुदी तस्वीर व अन्य तस्वीर के बीच भिन्नता की चर्चा में ल्यू यूए ने कहा कि,खुदी तस्वीर व अन्य तस्वीर के बीच सबसे बड़ी भिन्नता खुदी से तस्वीर बनाना है। यह एक बहुत जटिल प्रक्रिया है। क्योंकि विभिन्न सामग्री के लिये विभिन्न तरीके की खुदी तकनीक चाहिये। इस तस्वीर का विकास चीन की परंपरागत टाइपोग्राफी, कागज के विकास, छापे की तकनीक व फोटोग्राफी तकनीक से जुड़ा हुआ है।
छीच्यांग की किसान खुदी तस्वीर संस्थान की दूसरी मंजिल पर एक प्रदर्शनी कमरा है। इसमें तरह तरह की किसान खुदी तस्वीरें दिखाई देती हैं। उनमें कुछ तस्वीरें स्थानीय लोगों की रीति रिवाज़ के बारे में हैं। कुछ अल्पसंख्यक जाति व हान जाति के सामान्य जीवन व उत्पादन से जुड़ी हुई हैं। और कुछ विभिन्न जानवरों के आकार दिखाती हैं।