Web  hindi.cri.cn
    चीनी तिब्बती संस्कृति मंडल बेल्जियम की यात्रा पर
    2016-10-19 19:17:50 cri

    17 और 18 अक्तूबर को चीनी तिब्बती संस्कृति मंडल ने एक बार फिर ब्रुसेल्स स्थित यूरोपीय संघ के मुख्यालय का दौरा किया । मंडल ने यूरोपीय संघ के विद्वानों और अधिकारियों को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में सांस्कृतिक और सामाजिक विकास की नवीनतम स्थितियों का परिचय दिया । मंडल के सदस्यों ने बेल्जियम के आम लोगों के साथ भी संपर्क किया ।

    यात्रा के दौरान मंडल ने यूरोप के एशिया प्रतिष्ठान तथा यूरोपीय संसद में आयोजित संगोष्ठी में मेजबानों के साथ विचार-विमर्श किया और ब्रुसेल्स में आयोजित फिल्म शो में भी भाग लिया । दोनों पक्षों ने तिब्बती संस्कृति और तिब्बत के विकास पर भी आदान-प्रदान किया ।

    मंडल के प्रधान, चीन के तिब्बती अनुसंधानशाला के इतिहास अनुसंधान केंद्र के प्रधान चांग युन ने संगोष्ठी में तिब्बत में परंपरागत संस्कृति के संरक्षण और विकास की जानकारी दी । उन्होंने तिब्बत में तिब्बती भाषा के प्रयोग, मंदिरों व सांस्कृतिक अवशेषों के संरक्षण, तिब्बती परंपरागत चिकित्सा पद्धति की विरासत और आम लोगों के धार्मिक विश्वास आदि की स्थितियों से अवगत करवाया । चांग युवन ने कहा कि चीन में तिब्बत का अनुसंधान चर्चा का विषय बनता जा रहा है । इस संदर्भ में अनुसंधानकर्ताओं की संख्या कई हजार तक पहुंच गई है ।

    उन्होंने कहा,"चीन में अनेक विश्वविद्यालयों में तिब्बती अनुसंधान प्रतिष्ठान की स्थापना हो चुकी है । उदाहरण के लिए केंद्रीय जातिय विश्वविद्यालय, दक्षिण-पश्चिमी जातिय विश्वविद्यालय, तिब्बती जातिय विश्वविद्यालय और सछ्वान विश्वविद्यालय आदि में सब तिब्बती अनुसंधान केंद्र स्थापित हैं, जहां अनेक पीएचडी छात्र अध्ययन कर रहे हैं । कहा जाता है कि तिब्बती अनुसंधान जातिय अनुसंधान में सबसे आकर्षक माना जाता है । क्योंकि समाज का ध्यान इस विषय पर केंद्रीत है इसलिए अनेक युवा छात्रों को इस उपाधि चुनने की रुचि होती है । पता चला है कि चीन के पचास से अधिक तिब्बती अनुसंधान संस्थाओं में दो हजार से अधिक विद्वान तिब्बती अनुसंधान में संलग्न हैं ।"

    यूरोप के एशिया अनुसंधान केंद्र के प्रधान एक्सल गोएथल्स ने कहा कि उन्हें तिब्बत की विशेष संस्कृति और धर्म के प्रति रुचि है । तिब्बत की विशेषता इस प्रदेश की जानकारी लेने की खिड़की ही है । आज तिब्बती संस्कृति और तिब्बती बौद्ध धर्म के विकास का नया युग नज़र आ रहा है ।

    उन्होंने कहा,"हमारी आंखों में तिब्बती संस्कृति और तिब्बती बौद्ध धर्म का ज्ञान पानी की भांति पहाड़ों से गिरता हुआ लोक जगत के बीच बह रहा है । तिब्बती संस्कृति और तिब्बती बौद्ध धर्म के विकास का नया युग शुरू हो रहा है । मुझे विश्वास है कि तिब्बती संस्कृति और बौद्ध धर्म के सामने मौजूद चुनौतियों को दूर किया जाएगा ।"

    यूरोपीय संसद के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करते समय मंडल के सदस्य, तिब्बत के लीथांग काउंटी के जीवित बुद्धा च्यांगयांग खजू ने अपने क्षेत्र में धार्मिक मामलों का परिचय दिया ।

    उन्होंने कहा,"तिब्बती बौद्ध धर्म के विकास को नए युग तथा वैश्वीकरण का सामना करने का सवाल मौजूद है । हमारे देश में वैधीकरण का कार्यक्रम किया जा रहा है । धर्म जगत में भी कानून के अनुसार मामलों का प्रबंधन किया जाएगा । धार्मिक सूत्रों को भी धर्म, वातावरण संरक्षण और सांस्कृतिक अवशेषों आदि की जानकारी लेनी होती है।"

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040