चीन के छोंगछिंग स्छ्वान ऑपेरा थ्येटर की प्रधान, स्छ्वान ऑपेरा की उत्तराधिकारी शन थ्येमेई की नजर में पिछले 10 सालों में स्छ्वान ऑपेरा का विकास केंद्र सरकार के समर्थन और समाज के प्रसार से अलग नहीं हो सकता है। उनके अनुसार, इधर के सालों में चीन की केंद्र सरकार परम्परागत संस्कृति को बड़ा महत्व देती रही है। सरकार ने हमें हर तरह की मदद दी और हमारा समर्थन किया। खासतौर पर इधर के सालों में चीनी परम्परागत ऑपेरा के संरक्षण के लिए कई नीतियां भी पेश कीं। इससे हमें प्रोत्साहन मिला। अब हम स्कूलों से छात्रों को अपने साथ लेते हैं। साथ ही हम विश्वविद्यालयों, मिडिल स्कूलों और प्राइमरी स्कूलों में प्रवेश करते हैं। कभी कभार हम लोगों के घरों के आसपास और मॉल में भी इसका प्रचार करते हैं। इस से अच्छा परिणाम मिला है। अब कई युवा दर्शक स्छ्वान ऑपेरा देखने के लिए थिएटर में आते हैं।
प्रधान शन ने कहा कि केंद्र सरकार के समर्थन व प्रसार-प्रचार के अलावा स्छ्वान ऑपेरा खुद ही सृजन व विकास की खोज रहा है।