स्छ्वान ऑपेरा के लोकप्रिय होने की वजह से कलाकारों के जीवन में भी परिवर्तन आया है। 70 की उम्र वाले श्योंग फिंगआन छोंगछिंग स्छ्वान ऑपेरा थ्येटर के वृद्ध कलाकार हैं। 13 साल की उम्र में ही स्छ्वान ऑपेरा सीखना शुरू किया। पिछले पचास सालों में चीनी ऑपेरा बाजार में मंदी थी और श्योंग फिंगआन विवश होकर इधर-उधर घूमते थे। उनका जीवन बहुत मुश्किल था। लेकिन अब परम्परागत संस्कृति के प्रति केंद्र सरकार महत्व देने लगी है। स्छ्वान ऑपेरा का निरंतर सुधार भी किया जा रहा है। रिटायर हो चुके श्योंग फिंगआन पुनः छोंगछिंग स्छ्वान ऑपेरा थिएटर में वापस लौटे और उन्होंने युवा कलाकारों की गाइड करने का काम करना शुरू किया। इधर के सालों में स्छ्वान ऑपेरा के विकास के बरे में श्योंग फिंगआन बहुत संतुष्ट हैं। उनके अनुसार,अब सब ठीक हो चुका है। पहले की तुलना में ज्यादा प्रदर्शन होते हैं और कलाकारों की आय भी पहले से अधिक हो चुकी है। केंद्र सरकार विभिन्न क्षेत्रों में कलाकारों को भत्ता देती है। सब लोग खुश हैं। पहले लोगों की स्थिति अच्छी नहीं थी, अब ठीक हो गयी है।
चीन का परम्परागत ऑपेरा --- स्छ्वान ऑपेरा
2016-10-14 11:21:20 cri