Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 160924
    2016-10-10 16:41:36 cri

    24 सितंबर आपकी पसंद

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    अंजली – श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है .... परमवीर हाऊस, आदर्श नगर, बठिंडा, पंजाब से अशोक ग्रोवर, परवीन ग्रोवर, नीति ग्रोवर, पवनीत ग्रोवर, विक्रमजीत ग्रोवर और इनके साथियों ने आप सभी ने सुनना चाहा है लावारिस (1981) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं अंजान और संगीत दिया है कल्याणजी आनंदजी ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 1. कब के बिछड़े हुए ....

    पंकज - पोस्ट ऑफिस आपको कराएगा हर महीने कमाई, बस करने होंगे ये 5 काम...

    नई दिल्ली। आपके लिए पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर कमाई करने का अच्छा मौका है। इसके लिए बस आपको पोस्ट ऑफिस से फ्रेंचाइजी लेनी होगी। जिसके बाद आप आसानी से...हर महीने 15-20 हजार रुपए एक्सट्रा इनकम के रूप में ले सकते हैं। आज हम आपको ऐसे 5 बिजनेस बता रहे हैं, जिनके लिए इंडियापोस्ट फ्रेंचाइजी बनने का मौका देता है।... इस स्कीम के तहत आप पांच तरह के विजनेस शुरु कर सकते हैं और इससे आप 20 हज़ार रुपये महीने तक कमा सकते हैं।

    ... कौन सा बिजनेस कर सकते हैं शुरू स्टॉम्प और स्टेशनरी की बिक्री रजिस्ट्री और स्पीडपोस्ट बिजनेस बिल, टैक्स कलेक्शन और पेमेंट सर्विसेज बिजनेस पोस्टल लाइफ इन्श्योरेंस बिजनेस ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट...

    यह है बिजनेस मॉडल - इंडियापोस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार फ्रेंचाइजी के लिए 1-2 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट होना जरूरी है। - इसके अलावा फ्रेंचाइजी को कम से कम हर...

    जिसका इंडिया पोस्ट हर 6 महीने पर रिव्यू भी करेगा। - साथ ही मिनिमम सिक्योरिटी डिपॉजिटी की रकम 5000 रुपए होगी। जो कि एनएससी के रूप में ली जाएगी।...

    अंजली – सरकार की ये स्कीम उन बेरोज़गार युवाओं के लिये बहुत कारगर होगी जो अपना खुद का काम शुरु करना चाहते हैं और उनके पास कारोबार शुरु करने के लिये पर्याप्त पैसे नहीं है। इस तरह से सरकार युवाओं को नौकरी के लिये सरकार पर निर्भर रहने के बजाय स्वरोज़गार के लिये प्रोत्साहित कर रही है साथ ही वो युवा अपने मातहत कुछ और लोगों को रोज़गार देंगे। ये एक अच्छी शुरुआत है। तो चलिये श्रोता मित्रों मैं आप सभी को सुनवाने जा रही हूं कार्यक्रम का अगला गीत जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है हरिपुरा झज्जर, हरियाणा से प्रदीप वधवा, आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा, निखिल वधवा और इनके सभी मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है सौतन (1983) फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं सावन कुमार और संगीत दिया है ऊषा खन्ना ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 2. ज़िंदगी प्यार का गीत है .....

    पंकज - फ्रेंचाइजी कोई इंडीविजुअल व्यक्ति भी ले सकता है, साथ ही कोई इंस्टीट्यूट अप्लाई भी कर सकेगा। इसके तहत कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पॉलिटेक्निक, स्पेशल इकोनॉमिक जोन भी अप्लाई कर सकेंगे। व्यक्ति की उम्र...

    कम से कम 18 साल होनी चाहिए व्यक्ति के पास 10 वीं पास या उससे हाई लेवल की डिग्री मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए। उम्र की अपर लिमिट नहीं है।... इंडिया पोस्ट काउंटर के लिए फ्रेंचाइजी देता है। इसके तहत तय प्रोडक्ट की सप्लाई इंडिया पोस्ट के जरिए होगी। लेकिन पोस्ट ऑफिस से आउटलेट तक प्रोडक्ट को लाने की जिम्मेदारी... फ्रेंचाइजी की होगी। .फ्रेंचाइजी के लिए प्रोडक्ट को पोस्टऑफिस तक पहुंचाने के लिए एक तय समय निश्चित होगा, उसी अवधि में आउटलेट को पोस्ट ऑफिस तक पहुंचाना होगा। .जहां पर आउटलेट खोलना... है, उसकी लोकेशन बेहतर जगह होनी चाहिए। जो खुद की भी हो सकती है या फिर रेंट या लीज पर ली जा सकती है। आउटलेट खोलने के लिए एप्लीकेंट को... अपना बिजनेस प्लान देना होगा, जिसमें उसे यह बताना होगा, कि जिस लोकेशन पर वह आउटलेट खोलना चाहता है, वहां से मंथली कितना रेवेन्यू आएगा।...

    अंजली – श्रोता मित्रों आप हमें भारत के कोने कोने से शहर, कस्बे और गांवों से बड़ी मात्रा में पत्र लिखते हैं और हमसे ढेर सारी बातें करते हैं, आप इसी तरह से हमें पत्र लिखते रहिये जिससे हमारा और आपका ये संपर्क हमेशा बना रहे। आपके पत्र हमारे लिये मार्गदर्शन का काम करते हैं। आपके पत्रों के मिलने का हमें बेसब्री से इंतज़ार रहता है, हमारे कई श्रोता तो वर्षों पुराने हैं और हमें उनके नाम तक याद हो गए हैं। तो चलिये मित्रों पत्राचार का ये सिलसिला कायम रखते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हैं और उठाते हैं आपका भेजा हुआ अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है शनिवार पेठ बीड शहर महाराष्ट्र से पोपट कुलथे, हनुमंत कुलथे, समर्थ कुलथे, पी बी कुलथे और पूरे कुलथे परिवार ने इनके साथ ही हमें पत्र लिखा है नारेगांव, औरंगाबाद से दीपक आडाणे श्याम आडाणे और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है देश प्रेमी (1982) फिल्म का गाना जिसे गाया है लक्ष्मीकांत कुदलकर और आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 3. गोरे नहीं हम काले सही ..... .

    पंकज - ट्रेनिंग और अवार्ड का मौका .जिनका सेलेक्शन फ्रेंचाइजी के लिए हो जाएगा। उनको पोस्टल डिपार्टमेंट की तरफ से ट्रेनिंग भी मिलेगी। जो कि सब-डिविजनल इंसपेक्टर के जरिए दी जाएगी। .इसके अलावा जो...

    फ्रेंचाइजी पेमेंट के लिए प्वाइंट ऑफ सेल्स मशीन का यूज करेंगे, उन्हें बार कोडेड स्टिकर भी मिलेगा। .इसके अलावा ब्रांडिंग के लिए स्टैण्डर्ड साइनेज भी फ्रेंचाइजी को दिया जाएगा। जो कि... हेड पोस्ट ऑफिस या सब पोस्ट ऑफिस से मिलेगा। इसके अलावा हर साल अच्छा परफॉर्म करने वाले फ्रेंचाइजी को अवार्ड भी दिया जाएगा।...

    कितना मिलेगा कमीशन . किसी ऑर्टिकल की रजिस्ट्री पर 2 रुपए का कमीशन मिलेगा . स्पीडपोस्ट की बुकिंग पर 2 रुपए का कमीशन . मनीऑर्डर पर 3.5 रुपए का कमीशन . फ्रेंचाइजी 100 रुपए.. से कम का मनीऑर्डर नहीं कर सकेगा .हर महीने 1000 से ज्यादा रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट करने पर 20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन .पोस्टल स्टॉम्प, स्टेशनरी या मनीऑर्डर फॉर्म पर सेल अमाउंट... का 5 फीसदी मिलेगी।

    अंजली – मित्रों पंकज आपको कोई नई रोचक खबर सुनाएं उससे पहले मैं आप सभी को आपकी ही पसंद का अगला गीत सुनवा देती हूं। जिसके लिये हमें पत्र भेजा है मऊनाथ भंजन उत्तर प्रदेश से मोहम्मद इरशाद, शमशाद अहमद, गुफ़रान अहमद, नेयाज़ अहमद, इरशाद अहमद अंसारी, अब्दुल वासे अंसारी, रईस अहमद और दिलकशां अनवर ने आप सभी ने सुनना चाहा है मन पसंद (1980) फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं अमित खन्ना और संगीत दिया है राजेश रौशन ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 4. होंठों पे गीत जागे .....

    पंकज - मित्रों आप सभी ने ट्रेन में यात्रा को कई बार की होगी, आप में से कईयों ने राजधानी, शताब्दी, गरीब रथ, दूरंतो जैसी विशेष रेलगाड़ियों से भी यात्रा की होगी, इन गाड़ियों में आपको रेलवे खाना और सोने के लिये बिस्तर मुहैया कराती है। जिससे आप रात भर आराम से सो सकें, सुबह आप अपने बिस्तरों को वहीं छोड़कर अपने स्टेशन पर उतर जाते हैं। फिर वही बिस्तर दूसरे यात्रियों को दिये जाते हैं। लेकिन अब रेलवे ऐसी स्कीम लेकर आ रहा है जहां पर आप सुबह उठने के बाद रेलवे द्वारा दिये गए बिस्तर को भी अपने साथ ले जा सकेंगे।

    आईआरसीटीसी ने ट्रेन पैसेंजर्स की सुविधा के लिए ई-बेडरॉल सर्विस शुरू की है। हालांकि, इसके बारे में अभी कम लोगों को ही पता है। इस सुविधा के तहत एक तय राशि चुकाने के बाद पैसेंजर्स 2 चादर, एक पिलो और एक ब्लैंकेट ले सकता है। सबसे खास बात ये है कि यात्री इन्हें अपने साथ ले जा सकेंगे।

    बेडरोल किट irctctourism.com वेबसाइट पर बुक कराये जा सकेंगे, इसके लिये बुकिंग चार्ज़ेस नहीं लगेंगे लेकिन कैंसिलेशन चर्जेस लगेंगे। आपको इस बिस्तर के लिये कितने पैसे चुकाने होंगे अब हम ये आपको बताते हैं, दो सूती चादरों और एक तकिये के लिये आपको 140 रुपये चुकाने होंगे और अगर आप कंबल भी साथ ले जाना चाहते हैं तो आपको अलग से 110 रुपये देने होंगे।

    आप वैलिड pnr नंबर से इसे प्री पेड ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं। इसके अलावा आप स्टेशन के IRCTC आउटलेट काउंटर से पैसे देकर भी खरीद सकते हैं।

    एक यात्री केवल दो बेडरोल ही बुक करा सकता है वो भी अवेलेबल वेराइटी में से एक एक। यात्रा के बाद यात्रीगण इस बेडरोल को अपने साथ घर ले जा सकते हैं।

    अंजली – श्रोता मित्रों कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिखा है धनौरी, तेलीवाला, हरिद्वार, उत्तराखंड से निसार सलमानी, समीना नाज़, सुहैल बाबू, अयान सलमानी और इनके परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है मकसद

    (1984) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं इंदेवर और संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 5. आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ .....

    पंकज - यात्री ई-टिकट, आई-टिकट या फिर काउंटर से खरीदे गए टिकट कन्फर्म होने पर बेडरोल ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं लेकिन सिर्फ IRCTC की वेबसाइट पर। हालांकि इसमें एक और भी प्रावधान है ये बेडरोल IRCTC स्टेशन पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही उपलब्ध करा सकेगी, अगर कोई ट्रेन लेट आती है तो बेडरोल मुहैया नहीं करवाए जाएंगे।

    रिज़र्वेशन करवाने के 60 दिन से लेकर गाड़ी छूटने के पांच घंटे पहले तक यात्री बेडरोल के लिये ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं।

    गाड़ी छूटने के 5 घंटे पहले कैंसिलेशन या फिर यात्रा में कोई फेरबदल करने पर 20 फीसदी कैंसिलेशन चार्ज लगेगा।

    IRCTC की तरफ़ से डिलिवरी नहीं किये जाने पर यात्री को 100 फीसदी पैसे वापस दिये जाएंगे लेकिन ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन चार्ज पैसेंजर को देना होगा।

    पैसेंजर अपना बेडरोल किसी दूसरे यात्री को बेच नहीं सकता, डिलिवरी के दौरान पैसेंजर किसी भी कारण से बेडरोल लेने से मना नहीं कर सकता और उसे पैसे वापस भी नहीं मिलेंगे।

    एकबार आपका ऑर्डर देने पर आपको उसका कन्फर्मेशन मेल या फिर एसएमएस से दिया जाएगा, डिलिवरी टाइम पर न तो यात्री को कोई बिल मिलेगा और न ही कोई इनवॉइस ।

    इस बारे में यात्री अपना फीडबैक या फिर कोई सुझाव ebedroll@irctc.com पर लिखित में दे सकते हैं या फिर 1323 पर सुबह 6 से रात 10 बजे पर कॉल कर सकते हैं।

    एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्री अगर ई बेडरोल बुक करते हैं तो वो किसी भी हालत में अपने पैसे रिफंड यानी वापस नहीं ले सकते।

    फिलहाल ई बेडरोल की सेवाएं सिर्फ बैंगलुरु, चेन्नई सेंट्रल, हज़रत निज़ामुद्दीन, मुंबई सेंट्रल, मुंबई सीएसटी, नई दिल्ली और त्रिवेंद्रम सीएमटीएल पर ही उपलब्ध है।

    अंजली – श्रोता मित्रों अब वक्त हो चला है आपको कार्यक्र का अगला गीत सुनवाने का, इस गीत के लिये हमें पत्र लिखा है नारनौल हरियाणा से उमेश कुमार शर्मा, प्रेमलता शर्मा, सुजाता, हिमांशु और नवनीत ने आप सभी ने सुनना चाहा है शोले (1975) फिल्म का गाना जिसे गाया है आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 6. हां जबतक है जान ....

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली - नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040