Web  hindi.cri.cn
    तिब्बती का वर्डपैड"छियांगसिंग"
    2016-10-09 14:18:02 cri

     

    हाल में तिब्बत की राजधानी ल्हासा में आयोजित तीसरे अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो में प्रदर्शित अनेक हस्तशिल्प वस्तुओं ने पर्यटकों का ध्यान आकर्षित किया । उन में एक छोटे छोटे स्टॉल पर अनेक लोग इकट्ठे होते दिखते रहे । इस स्टॉल पर लगे ब्रांड के "छियांगसिंग" शब्द से संवाददाता की आंखें खींची गयी ।

    इस स्टॉल पर कई लोग ज़मीन पर बैठकर बांस की कलम से एक ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखते थे । यह क्या है ? लोग इस ब्लैकबोर्ड पर क्या लिखते हैं ? इस सवाल के साथ संवाददाता अधिक जानकारियां मिलने के लिए इस छोटे दुकान के अन्दर गये । दुकान में कर्मचारी केलसांग ने संवाददाता को बताया,"छियांगसिंग"वास्तव में बच्चों के लिए तिब्बती शब्द लिखने का बोर्ड है । तिब्बती बोली में"छियांगसिंग"का मतलब है वर्डपैड , यानी लिखावट का अभ्यास करने का बोर्ड ही है । पहले तिब्बत के सभी बच्चों के घर में एक ऐसा बोर्ड था जहां वे लिखने का अभ्यास करते थे । लेकिन आर्थिक विकास के साथ-साथ लोग अधिक तौर पर कागज पर लिखते हैं और यहां तक कंप्यूटर से सीधे लिखने लगे हैं । आज के तिब्बती बच्चों को"छियांगसिंग"का नाम भी कभी नहीं सुना है।

    29 वर्षीय तिब्बती जवान ज्वेल्ये व्हीलचेयर के सहारे चलने का एक विकलांग है । लेकिन ज्वेल्ये ने अपाहज होने के बावजूद तिब्बती वर्डपैड यानी"छियांगसिंग"बनाने का अपना कारोबार स्थापित किया है । वह तिब्बती अक्षर लिखने वाले वर्डपैड और इससे जुड़ने की सांस्कृतिक परंपरा की बहाली में संलग्न है ।

      ज्वेल्ये ने कहा,"जब मैं छोटा था, मैं भी 'छियांगसिंग' से तिब्बती लिखावट का अभ्यास करता था । लेकिन आज आर्थिक विकास के चलते लोगों ने इस का इस्तेमाल छोड़ दिया है । पर मैं ने सोचा कि अगर मैं यह वर्डपैड बना तो शायद इस का बाजार में स्वागत हो । इसलिए मैं ने पचास'छियांगसिंग'बनाकर इन्हें बाजार में डाल दिये । लेकिन दो दिनों के भीतर ही इससब को बिक चुके थे । इससे मुझे लगा था कि'छियांगसिंग'आज भी सार्थक है ।"

    इस के बाद ज्वेल्ये ने कुछ तिब्बती सुलेखक देखने गये और इनसे तिब्बती लिखावट के बारे में जवाब पूछा । विद्वानों ने बता दिया कि"छियांगसिंग"के प्रयोग से लिखावट को सुन्दर बना सकता है । बांस की कमल से"छियांगसिंग"के वर्डपैड पर सुन्दर सुन्दर अक्षर लिखते हैं ।

    इसतरह ज्वेल्ये ने"छियांगसिंग"का उत्पादन करने का अपना कारोबार स्थापित किया और ल्हासा में तिब्बती सुलेख प्रशिक्षण केन्द्र भी खोला । केंद्र में तिब्बती सुलेख शिक्षक छात्रों का शिक्षण भी करते हैं । दोस्तों की मदद में शिक्षण का वेबकास्ट भी किया जा रहा है । अभी तक कई हजार प्रशंसक इंटरनेट पर ज्वेल्ये के"छियांगसिंग"शिक्षण का समर्थन करते रहे हैं ।

    ज्वेल्ये ने अपना अनुभव बताते हुए कहा,"गत वर्ष मैं ने एक सुलेख प्रदर्शनी में'छियांगसिंग'देखा और बहुत से माता-पिता अपने बच्चों को लेकर इससे सुलेख का अभ्यास करते थे । इस ने मुझपर गहरी छाप छोड़ी कि अगर मैं वेबकास्ट करूं तो बच्चों को'छियांगसिंग'की जानकारी मिल पाएगी ।"

    परंपरागत वर्डपैड का प्रयोग इतना आसान नहीं था, इस के ऊपर सफेद पाउडर और सफेद लाइन भी लगाना पड़ता था । ज्वेल्ये ने अपने उत्पादों का सुधार किया और इस के"छियांगसिंग"पर ब्लैकबोर्ड, सफेद रेखाएं और तीस तिब्बती अक्षर सब उपलब्ध हो चुके हैं जिससे उपयोगकर्ताओं को काफी सुविधा मिल पाती है ।

    एक्सपो में प्रदर्शित"छियांगसिंग"ने बहुत से लोगों को आकर्षित किया लेकिन वास्तव में जो लोगों को आकर्षित करता है वह"छियांगसिंग"से जुड़े भावना और याद ही है । एक ग्राहक ने कहा,"हम जब छोटे थे तो यही प्रयोग करते थे । उस समय कागज़ कम था इसलिए इस का प्रयोग करता था । आज अपने बच्चों के लिए एक ऐसा बोर्ड भी खरीदना चाहते हैं ।"

    एक तिब्बती महिला त्सेयांग ने स्टॉल में बैठकर ज्वेल्ये के"छियांगसिंग" से तिब्बती अक्षर लिखने का अभ्यास किया । उन्हें"छियांगसिंग"से लिखते लिखते अपने बचपन की अनुभूति लगी हुई है ।

    उन्हों ने कहा,"मैं इकतालीस हूं, इस पर शब्द लिखने से अपने बचपन की बात याद आयी है । मुझे बहुत खुशी हुई है ।"

    ज्वेल्ये ने कहा कि वो एक तरफ काम करके अपने परिवार के लिए कुछ बोझ ले सकते हैं, और दूसरी तरफ वो प्राइमरी स्कूल में तिब्बती छात्रों को"छियांगसिंग"का प्रयोग करवाना चाहते हैं । अब एक्सपो में "छियांगसिंग"का स्वागत किया गया है तो आशा है कि भविष्य में इस का अधिकाधिक प्रसार किया जाएगा ।

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040