रेल टिकट खरीदते समय शेष टिकट राशि लोगों के टिकट खरीदने के विकल्प पर असर पड़ सकती है। विनीत कुमार चिरानिया (Vineet Kumar Chirania) ने 2014 में ट्रेनमैन का विकास किया, जो शेष टिकट राशि के अनुसार यात्रियों को यात्रा लाइन की सिफारिश करने का एप (APP) है। ट्रेनमैन नियमित समय पर यात्रियों को खाना, सीट, देरी का समय आदि रेल लाइन से संबंधी मैसेज देता है।
ट्रेवलखाना की स्थापना 2012 में हुई, जो रेस्तराओं और 15000 रेल गाड़ियों को जोड़ता है और ग्राहकों को विविधतापूर्ण श्रेष्ठ भोजन देता है। अभी तक ट्रेवलखाना 15 लाख पर्यटकों को सेवा दे चुका है और रोज 5000 से ज्यादा खाने का ऑडर हासिल करता है। यात्री टेलिफोन, वेबसाइट या एप से खाने का ऑडर दे सकते हैं। ट्रेवलखाना के संस्थापक पुष्पिंदर सिंह ने कहा कि भविष्य में वे तकनीक माध्यमों से रेल गाड़ी के देरी होने के समय का अनुमान लगाएंगे।
ओमित्रा विकास जगेतिया द्वारा स्थापित किया गया एक सोशल एप्प है, जिससे यात्री चैटिंग आदि कर सकते हैं। इस कंपनी के संस्थापक ने कहा कि ओमिट्रा से लोग कम गति नेटवर्क में संगीत सुन सकते हैं, फिल्म देख सकते हैं और मोबाइल गेम्स खेल सकते हैं। और तो और ओमिट्रा चेतावनी भी दे सकता है। यात्री मैसेज को अपने परिवारजनों को भेज सकते हैं और भारतीय रेल विभाग पर मुकदमा भी कर सकता है।