Web  hindi.cri.cn
    अफ़्रीका में सहायता देने वाली डॉक्टर क्वो लुफिंग
    2016-09-14 12:24:41 cri

    ट्यूनीशिया के सीदी बौज़िद क्षेत्र में चिकित्सा व स्वास्थ्य कार्य विकसित नहीं है। महिला व बाल का मेडिकेयर पिछड़ा है। स्त्रीरोग विशेषज्ञों का अभाव है। 60 नर्सों के साथ केवल तीन डॉक्टर हैं। इसलिये वहां चीनी डॉक्टरों का काम बहुत व्यस्त होता है। ट्यूनीशिया में चीनी डॉक्टरों को हमेशा आउट पेशेंट, बी अल्ट्रासोनोग्राफी,आपरेशन आदि काम करना पड़ता है। क्वो लुफिंग ने अपने काम करने के पहले दिन बीस बी अल्ट्रासोनोग्राफी और सात आपरेशन किये। उनमें दो महिलाओं की स्थिति बहुत जोखिम वाली थी।

    ट्यूनीशिया में काम करने के दौरान हर दिन पाँच या छह बार आपरेशन करना क्वो लुफिंग की आम स्थिति है। कभी कभार दस आपरेशन करने पड़ते हैं। सीदी बौज़िद अस्पताल की कार्य रिपोर्ट के अनुसार क्वो लुफिंग ने लगातार चार दिनों तक ऑपरेटिंग मेज के पास काम करने का रिकॉर्ड बनाया। सीदी बौज़िद अस्पताल के निदेशक सालाह उमर ने कहा कि,चीन के चिकित्सा दल ने ट्यूनीशिया के साथ दसेक वर्षों तक सहयोग किये हैं। उन्होंने ट्यूनीशिया के चिकित्सा कार्य के लिये बड़ी कोशिश व योगदान दिये हैं। डॉक्टर क्वो बहुत गंभीरता से काम करती हैं, और उनकी तकनीक भी बहुत अच्छी है। उनके साथ सहयोग से बहुत खुश हैं। सभी लोग उन्हें पसंद करते हैं।

    लेकिन लगातार काम करने से क्वो लुफिंग की तबीयत खराब हो गयी। 2015 की शुरुआत में क्वो लुफिंग के दिल में अचानक दर्द हुआ। अस्पताल ने इस बात पर बड़ा ध्यान दिया, और उन्हें छह दिनों की छुट्टियां दीं। लेकिन साथियों की व्यस्तता को देखकर क्वो लुफिंग केवल तीन दिनों में ही काम पर लौट गयी। जुलाई में क्वो लुफिंग को बहुत कमज़ोरी महसूस हुई। उनकी छाती में दर्द हुआ, और ट्यूमर की आशंका हुई। उनके पति ने यह खबर सुनकर उनसे चीन वापस लौटकर जांच करवाने को कहा। लेकिन क्वो लुफिंग ने ज्यादा रोगियों का इलाज करने के चलते चीन वापस आने में देरी की। इस पर उनके पति ने चीन में पारंपरिक चीनी चिकित्सा विशेषज्ञों से पूछा और दवा खरीदकर ट्यूनीशिया भेजी। उधर क्वो लुफिंग दवा खाते हुए काम करती रही।

    ऐसी स्थिति में क्वो लुफिंग ने और छह महीने काम किया। वे अकसर थकान से झुक जाती थी। तब उनके विदेशी साथियों ने गर्म पानी और ब्रेड लाकर उन्हें दिये। आपातकालीन विभाग की नर्स ज़ाबेटा ट्यूनीशिया की जनता के स्वास्थ्य के लिये चीनी चिकित्सकों द्वारा दिये गये योगदान को देखती हैं। वे अकसर उत्साह में चीनी चिकित्सकों को उनके घर में त्यौहार मनाने के लिए बुलाती हैं। महिला जीम बच्चे को जन्म देने के बाद हमेशा अस्पताल में क्वो लुफिंग को देखती थी, और क्वो के लिये अपने हाथों से बनाया केक लाती थी।

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040