Web  hindi.cri.cn
    जी20 में छोटे बच्चों का योगदान
    2016-09-01 16:24:53 cri

    यह कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इन छोटे स्वयंसेवकों ने प्रसिद्ध पश्चिमी झील के किनारे सार्वजनिक सुविधाओं की सफाई की, सफाई कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को पानी पहुंचाया, जी-20 से संबंधित प्रश्नावली और हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया। छात्र छाओ रोछन ने कहा कि, सफ़ाई कर्मचारी हमारे शहर के ब्यूटिशन हैं। उनकी वजह से हांगचो शहर साफ़ सुथरा दिख सकता है। इसलिये हम उन्हें पानी की बोतल देना चाहते हैं। यह इनाम नहीं है, उनके काम के लिए धन्यवाद है। हमें सभ्य हांगचो वाला बनना चाहिये, और अच्छी आदतों व सभ्य कार्रवाइयों का प्रसार-प्रचार करना चाहिये। हम सभी लोगों को यह बताना चाहते हैं कि हांगचो एक सुन्दर जगह है। हमें इस सुन्दर जगह की रक्षा करनी चाहिये।

    छोटे स्वयंसेवकों ने हरित यातायात को प्रोत्साहित करने के लिए साइकिल चलाई। उन्हें आशा है कि वे अपनी वास्तविक कार्रवाई से हांगचो की हवा गुणवत्ता को उन्नत करने के लिये एक आदर्श बना सकेंगे। अंत में छोटे स्वयंसेवक पश्चिमी झील क्षेत्र के पर्यटन स्थल यूए वांग मंदिर में गये। वहां उन्होंने यात्रियों को यूए वांग मंदिर व हांगचो शहर के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानकारी दी। एक छात्र की मां ने इस गतिविधि में भी भाग लिया। उन्होंने संवाददाता से कहा कि हाल ही में पश्चिमी झील के किनारे बहुत लोकोपकार संगठन ऐसी कार्रवाई आयोजित करते हैं। अध्यापक, छात्र व उनके मां-बाप, सभी लोग जी20 के लिये कुछ काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि एक छात्र के अभिभावक के रूप में हमें बच्चों के लिये एक आदर्श बनना चाहिये। ताकि वे और अच्छी तरह से काम कर सकें।

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040