लाबरांग मठ में कुछ भवनों का जीर्णोद्धार पूरा
2016-08-29 14:28:47 cri
उत्तर पश्चिमी चीन स्थित लाबरांग मठ, जिसे तिब्बती अनुसंधान का सर्वोच्च संस्थान माना जाता है, में दस भवनों का जीर्णोद्धार संपन्न हो चुका है।
तीन सौ साल पहले निर्मित लाबरांग मठ तिब्बती बौद्ध धर्म के गेलुग संप्रदाय का सबसे बड़ा मठ है। मठ में तमाम बौद्धिक ग्रंथ और विद्वान रहते हैं और इस मठ में अध्यापन का स्तर भी बहुत अच्छा है । लाबरांग मठ में कुल 48 भवन, 500 भिक्षुओं के कमरे और 68 हजार दुर्लभ पुस्तकें सुरक्षित हैं । वर्ष 1982 में चीनी राज्य परिषद ने लाबरांग मठ को राष्ट्रीय सांस्कृतिक अवशेष संरक्षण की सूची में शामिल किया।
लाबरांग मठ की जीर्णोद्धार परियोजना में 30 करोड़ युआन खर्च होंगे।
( हूमिन )