Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत में विशेष उत्पादों का संरक्षण
    2016-06-27 18:22:25 cri

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सूचना कार्यालय ने हाल ही में यह खबर दी है कि वर्ष 2015 के अंत तक तिब्बत में कुल 28 भौगोलिक संकेत वाले उत्पादों का संरक्षण किया गया है । इनमें सुप्रसिद्ध नींगछी माट्सूटेक, यादूंग काला फंगस, मीलिन मुर्गी और नीमू धूपबत्ती आदि सब शामिल हैं । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में इनसे तिब्बती विशेष उत्पादों का विकास किया जा रहा है ।

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के गुणवत्ता निगरानी ब्यूरो के प्रधान ल्यू च्या च्ये ने कहा, तिब्बत में भौगोलिक संकेत वाले उत्पादों का उच्च मूल्य प्राप्त है । इनके उत्पादन से तिब्बती जनता को अधिक आय अर्जित हो सकेगी और इसमें आर्थिक , सांस्कृतिक और पारिस्थितिक अर्थ भी मौजूद है । भावी पाँच सालों में तिब्बत में भौगोलिक संकेत वाले उत्पादों का सामान्य सर्वेक्षण किया जाएगा और कुछ क्षेत्रों में भौगोलिक संकेत उत्पादों का संरक्षण क्षेत्र रखा जाएगा ।

    इस पदाधिकारी ने यह भी बताया कि विश्व व्यापार संगठन कुछ विशेष क्षेत्रों के मशहूर उत्पादों को भौगोलिक संकेत वाले उत्पाद नामित करता है । ऐसे उत्पादों की गुणवत्ता से इस क्षेत्र का प्राकृतिक और सांस्कृतिक विशेषता दिखता भी है । इसलिए भौगोलिक संकेत प्राप्त उत्पादों को विशेष बौद्धिक संपदा अधिकार भी प्राप्त होता है । विशेष उत्पाद भी अपने नाम से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में प्रविष्ट होते रहते हैं ।

    उन्हों ने कहा कि भौगोलिक संकेत प्राप्त उत्पादों का संरक्षण करने के जरिये तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में आर्थिक व सामाजिक विकास में गति दी जाएगी और विशेष उत्पादों के विकास को भी बढ़ावा मिल पाएगा ।

      ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040