यांग- दोस्तो, प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है।
अब वक्त हो गया है, श्रोताओं के पत्र शामिल करने का। पहला पत्र हमें आया है, पश्चिम बंगाल से हमारे मॉनिटर रविशंकर बसु का। वे लिखते हैं कि टी-टाइम का ताज़ा अंक बड़े ध्यान से सुना। प्रोग्राम में सबसे पहले बताया गया कि एक सर्वे के मुताबिक देश की 45 साल से अधिक उम्र की 61 प्रतिशत कामकाजी आबादी उम्र से पहले रिटायरमेंट की चाहत रखती है। क्योंकि ज्यादा काम और भाग दौड़ भरी जिंदगी से वे काफी परेशान हो गये हैं, जिसके कारण मानसिक और शारीरिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। यह समाचार सुनकर एक भारतीय होने पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं कि दक्षिण अफ्रीका को बचाने के लिए राष्ट्रपति जैकब जुमा ने भारतीय मूल के प्रतिष्ठित नेता प्रवीण गोवर्धन को नया वित्त मंत्री बनाया है। वहीं आज तकनीक संबंधी समाचार में सुना है कि मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने दुनिया का पहला 'शटरप्रूफ' डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन मोटो एक्स फोर्स (Moto X Force) भारत में लॉन्च किया है। जिसकी स्क्रीन जोर से फेंकने या काफी ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगी।
इस बार बालीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 88 वें ऑस्कर समारोह को होस्ट करेंगी जो हम भारतीय के लिए गर्व की बात है । खेल समाचारों में सुना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके टीम इंडिया के सलामी बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग को आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए टीम किंग्स इलेवन पंजाब का मेंटर नियुक्त किया गया जो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही ख़ुशी का बात है।
धन्यवाद एक शानदार प्रस्तुति के लिए। बसु जी हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।









