अनिलः फिल्म संबंधी जानकारी के बाद समय हो गया खेल की खबर का। आपको बता दें कि क्रिकेट में स्लेजिंग पर नकेल कसने की तैयारी हो रही है। फुटबॉल और हॉकी की तर्ज पर अब क्रिकेट में भी रेड और यलो कार्ड दिखाए जाने का फॉर्मूला अपनाया जा सकता है।
मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने खेल में दुर्व्यवहार पर रोक लगाने के लिए प्रयोग के तौर पर कार्ड सिस्टम अपनाने का फैसला किया है। जिसके तहत किसी खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया जाएगा या 10 ओवर के लिए पेनल्टी बॉक्स में भेज दिया जाएगा।
एमसीसी अभी इसे क्लब, यूनिवर्सिटी और स्कूल स्तर पर शुरू करेगी। इंग्लैंड में पिछले साल कम से कम पांच मैच खिलाडिय़ों के खराब बर्ताव के चलते रद्द करने पड़े थे।
एमसीसी ने विश्व स्तर पर अम्पायरों के संघों से विचार-विमर्श कर दुव्र्यवहार के चार स्तरों का निर्धारण कर उनके लिए आचार संहिता बनाई है।









