अब समय हो गया है, सवाल-जवाब का। पिछले सप्ताह हमने दो सवाल पूछे थे।
पहला सवाल था- एक सर्वे के मुताबिक भारत की 45 साल से अधिक उम्र के लोग क्या करना चाहते हैं।
सही जवाब है- रिटायर होने की इच्छा रखते हैं।
दूसरा सवाल- ब्राजील सहित दक्षिण अमेरिका के देशों में इन दिनों क्या खतरा पैदा हुआ है।
सही जवाब- ज़ीका वायरस का कहर
इन सवालों का सही जवाब हमें भेजा है केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप, रवि शंकर बसु और भावनगर गुजरात से विशाल कुमार आदि ने....
आप सभी का शुक्रिया।
अब लीजिए सुनिये आज के सवाल।
पहला सवालः बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण क्या करने वाली हैं।
दूसरा सवालः ब्रिटेन में वैज्ञानिकों को किस बात की इजाजत मिल गयी है।
सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।
अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।
अनिलः टी टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक के लिए नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाय च्यान।









