Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160216(अनिल और श्याओयांग)
    2016-02-15 08:57:31 cri

    दोस्तो, अब लीजिए पेश है, केसिंगा उड़ीसा से हमारे मॉनिटर सुरेश अग्रवाल का पत्र। वे लिखते हैं कि साप्ताहिक "टी टाइम" का आज का अंक भी हर बार की तरह विविध ज्ञानवर्द्धक जानकारियों से भरपूर था, जिसका हमने पूरा लुत्फ़ उठाया। चीन में वसन्तोत्सव के उल्लासपूर्ण माहौल की चर्चा के साथ पहली जानकारी के रूप में HSBC बैंक के सर्वेक्षण के अनुसार भारत में 45 वर्ष आयु वाली 61 प्रतिशत आबादी का समय से पहले सेवानिवृत्ति का ख़्याल और उसके कारणों पर महती जानकारी दी गई। वास्तव में, आईटी कम्पनियों की अधिक सक्रियता के कारण भारत में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।

    यांगः वहीं दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा द्वारा भारतीय मूल के 66 वर्षीय प्रवीण गोरधन को देश का वित्तमंत्री नियुक्त किया जाना, भारतीयों के लिये गर्व और गौरव की बात है। तकनीकी समाचारों में मोटोरोला द्वारा ज़ारी किये गये मोटो-एक्स-फ़ोर्स मॉडल के दो नये स्मार्टफ़ोन्स वाली जानकारी सूचनाप्रद तो थी, पर औसत भारतीय के लिये इतना महंगा फ़ोन इस्तेमाल करना बूते से बाहर की बात है। हाँ, अमेरिकी टीवी शो क़्वान्टिको के लिये अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का होस्ट चुना जाना, एक बार फिर भारतीयों की प्रतिभा पर मुहर लगाता है। इसके साथ ही अमेरिका में 28 फ़रवरी को आयोजित होने वाले 88 वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह सम्बन्धी समाचार भी सूचनाप्रद लगा। खेलजगत की ख़बरों में आगामी भारतीय प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा में किंग्स इलेवन पंजाब के लिये वीरेन्द्र सहवाग का संरक्षक नियुक्त किया जाना, एक क्रिकेटर के प्रति अच्छा सम्मान कहा जायेगा। ब्राज़ील सहित दक्षिणी अमेरिका के अनेक देशों में ज़ीक़ा वायरस के ख़ौफ़ तथा आगामी अगस्त में रियो ओलम्पिक्स में उसके सम्भावित ख़तरे की चर्चा भी काफी सामयिक लगी । आज के जोक्स में -एक लड़की की नये ऑफ़िस में नौकरी, ज़ेल को हिन्दी में हवालात क्यों कहते हैं तथा पंजाब मेल कब आयेगी, आदि तीनों जोक्स गुदगुदाने में कामयाब रहे। धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति के लिए।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040