Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160216(अनिल और श्याओयांग)
    2016-02-15 08:57:31 cri

    यांगः वहीं वैज्ञानिकों को गुरुत्व तरंगों की पहली झलक दिखलाने वाली मशीन लिगो लेजर है। अमेरिका में इस तरह के दो भूमिगत डिटेक्टर स्थापित किए गए हैं। इनमें से एक वाशिंगटन के हैनफोर्ड, जबकि दूसरा यहां से तीन हजार किलोमीटर दूर लुसियाना में है।

    इनका निर्माण 1999 में शुरू हुआ था और 2001 से 2007 तक निरीक्षण किए गए। इसके बाद वैज्ञानिकों ने लिगो में बड़ा बदलाव करते हुए इसे पहले से 10 गुना अधिक शक्तिशाली बनाया। इस एडवांस मशीन ने पहली बार पिछले साल सितंबर में पूरी तरह काम किया। अपनी खोज की कड़ी में लुसियाना स्थित डिटेक्टर ने 14 सितंबर को गुरुत्व तरंगों के पहले संकेत पकड़े।

    अनिलः वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के निर्णय के अनुरूप भारत में अपनी बेसिक फ्री सेवा बंद कर दी है। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने ईमेल से भेजे जवाब में यह जानकारी दी है।

    फेसबुक के इस कदम से देश में नेट निरपेक्षता को बड़ा बल मिलने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी ने यह कदम दूरसंचार नियामक के उस नए नियम के बाद उठाया है जिसमें दूरसंचार कंपनियों को डेटा योजनाओं के लिए अलग-अलग शुल्क लगाने से रोक दिया गया है।

    ट्राई ने सोमवार को जारी दिशा-निर्देश में भेदभावपूर्ण डाटा शुल्क पर पाबंदी लगा दी थी। नियम का उल्लंघन करने पर दूरसंचार सेवा प्रदाता को 50 रुपए रोजाना (अधिकतम 50 लाख रुपए) का जुर्माना देना होगा। इसके बाद फेसबुक को अपनी बेसिक फ्री सेवा बंद करनी पड़ी है।

    फेसबुक ने फ्री सेवा के लिए जनसमर्थन तैयार करने के लिए विभिन्न माध्यमों पर कई स्तरों पर कोशिश की, लेकिन ट्राई ने पूर्ण नेट निरपेक्षता के पक्ष में फैसला दिया।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040