.
यांगः अब मनोरंजन जगत की ख़बर पेश करते हैं। दोस्तो, अमेरिकी टेलीविजन शो 'क्वांटिको' में अपने जबरदस्त अभिनय से लोगों के दिलों में छाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अब प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार समारोह को होस्ट करने के लिये चुना गया है।
इस आयोजन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, पुरस्कार समारोह की मेजबानी के लिए 13 हस्तियों के नाम पर विचार किया जा रहा है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं।
ऑस्कर पुरस्कार समारोह की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार '' ऑस्कर के संचालक डेविड हिल और रेजिनाल्ड हडलिन ने 88 वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह को होस्ट करने वालों की दूसरी सूची जारी की जिसमें और हस्तियों के साथ प्रियंका का नाम भी शामिल है।
हड़लिन और हिल ने बताया कि '' ऑस्कर पुरस्कार समारोह को होस्ट करने के लिये जिन कलाकारों का चयन किया गया है उन सबने अपने अभिनय क्षमता से अंतरराष्ट्रीय सिनेमा जगत को समृद्ध किया है और उनके लाखों प्रशंसक हैं।"
टीवी शो 'क्वांटिको' में अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पिछले महीने 'पीपुल्स च्वाइस अवार्ड' प्रदान किया गया था।
अनिलः 88वें अकादमी पुरस्कार समारोह के मेजबान के तौर पर जिन अन्य नामों पर विचार किया जा रहा है, उनमें अमेरिकी अभिनेता स्टीव कॉरेल, क्विंसी जोन्स, बयंग-हुन ली, जेयर्ड लीटो, जुलियन मूरे, ओलिविया मुन, मार्गोट रॉबी, जेसन सीगल, एंडी सर्किस, जे.के.सिमन्स, केरी वाशिंगटन और रीज विदरस्पून शामिल हैं।
88 वां ऑस्कर पुरस्कार समारोह हॉलीवुड के डॉल्बी थियेटर में 28 फरवरी को आयोजित किया जायेगा।
दोस्तो, लीजिए अब आपको रूबरू करवाते हैं खेल समाचारों से।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के फैंस के लिए खुशखबरी वाली खबर आई है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए टीम किंग्स इलेवन पंजाब का संरक्षक नियुक्त किया गया।
सहवाग मिली इस नई भूमिका में किंग्स इलेवन के कोच संजय बांगर के साथ काम करेंगे और टीम को मैदान पर अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल भी चुके हैं। सहवाग ने कहा, "किंग्स इलेवन पंजाब के साथ फिर से जुड़कर मैं बेहद खुश हूं। इस फ्रेंचाइजी, खिलाड़ियों और प्रचारकों के साथ मैं पहले से जुड़ा रहा हूं और ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर से अपने परिवार में वापस आ गया होऊं।"
सहवाग ने आगे कहा, "किंग्स इलेवन का हिस्सा होना हमेशा से विशेष अहसास देने वाला रहा है और आगामी सत्र में मैं अपनी नई भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"









