बताया जाता है कि तिब्बती बौद्ध धर्म के जीवित बुद्ध की सूचना की खोज प्रणाली चीनी बौद्ध धर्म संघ की वेबसाइट, राष्ट्रीय धार्मिक मामला ब्यूरो की वेबसाइट और चीन का तिब्बत वेबसाइट पर एक ही समय में ऑन लाइन सेवा साकार हुई। इनके बारे में जानकारी पाने के लिये नेटीज़न कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत में कानची तिब्बती प्रिफेक्चर, आबा तिब्बती प्रिफेक्चर और मूली कांउटी में जीवित बुद्धों की सूचना की जांच की जा रही है और संबंधित सूचना बहुत जल्दी ही सार्वजनिक की जाएगी। नए अवतार बने जीवित बुद्ध की सूचना समय पर संबंधित डेटा बेस में शामिल किया जाएगा। ताकि भविष्य में हर एक जीवित बुद्ध की सूचना खोजने में सक्षम होगी।
चीनी बौद्ध धर्म संघ के उपाध्यक्ष, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के श्याओतंग मठ में सातवें तुप्खांग जीवित बुद्ध तुप्खांग थुप्डनकेदुप ने खोज प्रणाली की ऑनलाइन रिलीज़ सम्मेलन में कहा कि यह प्रणाली चीनी बौद्ध धर्म संघ द्वारा धार्मिक मामले में खुलेपन और जीवित बुद्ध के अवतारों से जुड़े मामलों को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा:"हाल के कुछ वर्षों में कुछ लोग तिब्बती बहुल क्षेत्र और भीतरी क्षेत्रों में नकली जीवित बुद्ध बनकर धोखा देते आए हैं। इससे धार्मिक श्रद्धालुओं की श्रद्धा के साथ खिलवाड़ हुआ है। इसके साथ ही तिब्बती बौद्ध धर्म और जीवित बुद्ध समुदाय की प्रतिष्ठा को भी क्षति पहुंची है। अब खोज प्रणाली सामने आ गई है। सच्चे और झूठे जीवित बुद्धों की सूचना ऑन लाइन मिल सकती है। इससे तिब्बती बौद्ध धर्म जगत के कानूनी हितों की रक्षा करने, तिब्बती बौद्ध और जीवित बुद्ध के प्रति समाज की समझ को आगे बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगा।"