Web  hindi.cri.cn
    तिब्बती बौद्ध धर्म के जीवित बुद्ध से जुड़ी सूचना ऑन लाइन मिलेगी
    2016-01-22 19:03:20 cri

    समाज के विभिन्न क्षेत्रों के तिब्बती बौद्ध धर्म और जीवित बुद्ध समुदाय की समझ को बढ़ाने के लिये चीनी तिब्बती बौद्ध धर्म के जीवित बुद्ध से जुड़ी सूचनाओं की खोज प्रणाली हाल ही में चीनी बौद्ध धर्म संघ की वेबसाइट, राष्ट्रीय धार्मिक मामला ब्यूरो की वेबसाइट और चीन का तिब्बत वेबसाइट पर एक ही समय में ऑनलाइन सेवा शुरू हुई है। देश के भीतर पहली खेप के 870 जीवित बुद्धों की सूचनाएं ऑन लाइन दी जाएगी।

    इस सप्ताह सोमवार को चीनी तिब्बती बौद्ध धर्म के जीवित बुद्धों की सूचनाओं से जड़ी खोज प्रणाली पेइचिंग स्थित क्वांगची मठ में चीनी बौद्ध धर्म संघ में औपचारिक तौर पर ऑनलान शुरू हुई। चीनी बौद्ध धर्म संघ के आचार्य छिंग युआन ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2010 में चीनी बौद्ध धर्म संघ ने तिब्बती बौद्ध धर्म के जीवित बुद्धों के प्रमाण पत्र बनाना शुरू किया। इस खोज प्रणाली का विकास, संबंधित पंजीकृत सूचनाओं के आधार पर किया गया है। आचार्य छिंग युआन का कहना है:"तिब्बती बौद्ध धर्म के जीवित बुद्ध की सूचना के खोज प्रणाली धार्मिक प्रणाली के अनुसार सरकार की पुष्टि प्राप्त कर चीन के भीतर जीवित बुद्ध की सूचना की खोज करने की प्रणाली है। खोज करके जीवित बुद्ध का नाम, बौद्धिक नाम, जन्म तिथि, संप्रदाय, जीवित बुद्ध प्रमाण पत्र के अंग, उनके आवासीय मठ और फोटो जैसे 8 पहलुओं में सूचना दी जाएगी। संबंधित सूचनाओं की शुद्धता को बनाए रखने के लिये गत वर्ष सितंबर महीने में चीनी बौद्ध धर्म संघ ने विभिन्न स्थलों में पंजीकृत जीवित बुद्धों की सूचनाओं को लेकर गंभीरता के साथ जांच की। जांच से मिली जानकारी के अनुसार पहली खेप के 870 जीवित बुद्धों की सूचना सार्वजनिक की गई। बाकी जीवित बुद्धों की सूचना की जांच की जा रही है।"

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040