Web  hindi.cri.cn
    नाछ्यु में चरवाहे कर्मा साम्टेन परिवार का सुखमय जीवन
    2016-01-08 19:34:09 cri

    कर्मा की बेटी ताशी यांग्ज़ोम ग्रेजुएट प्रमाण-पत्र दिखाते हुए

    अब घरेलू जीवन बेहतर हो गया है। कर्मा साम्टेन बच्चों की शिक्षा का अधिक ध्यान रखता है। उसकी 24 वर्षीय बेटी ताशी यांग्ज़ोम ने हमारे संवाददाता को घर में सबसे प्रमुख स्थल पर रखे ग्रेजुएट प्रमाण-पत्र दिखाते हुए कहा:"देखो, यह मेरे जुड़वा भाई का डिप्लोमा है। वह पुलिस स्कूल से स्नातक है। अब वह ल्हासा में प्रशिक्षण ले रहा है। यह है मेरे बड़े भाई का डिप्लोमा। अब तक वह पांच सालों से कार्यरत हैं। यह है मेरा डिप्लोमा, तिब्बत विश्वविद्यालय का। यह है मेरे सबसे छोटे भाई का, वह सछ्वान जातीय कॉलेज से स्नातक है।"

    तिब्बती लड़की ताशी यांग्जोम के मुताबिक नाछुय में उसकी उम्र के विद्यार्थी आम तौर पर विश्वविद्यालय से स्नातक हुए हैं। ग्रेजुएट होने के बाद वे अपनी जन्मभूमि के विकास को आगे बढ़ाने के लिए वापस लौटते हैं। आज अधिक से अधिक चरवाहे अपने बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देते हैं। उन्हें मालूम है कि ज्ञान हासिल करने से उनके जीवन में बदलाव आएगा। ज्ञान से संपत्ति प्राप्त होगी।

    तिब्बती लड़की ताशी यांग्ज़ोम ने कहा कि उसके मां-बाप घर में अपने बच्चों की शिक्षा को बहुत महत्व देते रहे हैं। घर में पांच बच्चों ने विश्वविद्यालय में दाखिला लिया है। तिब्बत विश्वविद्यालय के नर्सिंग कोर्स से ग्रेजुएट होने के बाद ताशी यांग्ज़ोम अपने जन्मस्थान नाछ्यु में एक श्रेष्ठ नर्स बनना चाहती हैं। उसका जुड़वा भाई तिब्बत पुलिस अफ़सर स्कूल से स्नातक हुआ है। जो भविष्य में नाछ्यु में सार्वजनिक सुरक्षा विभाग में एक पुलिसकर्मी बन जाएगा। घर में सबसे छोटे बेटे के रूप में ताशी यांग्ज़ोम का सबसे छोटा भाई अभी-अभी दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत में सछ्वान जातीय कॉलेज से स्नातक हुआ है। बाद में वह अपने जन्मस्थान नाछ्यु में एक श्रेष्ठ अध्यापक बनेगा।

    ज्ञान और तकनीक में प्रशिक्षित ये तिब्बती युवा अपने जन्मस्थान के निर्माण और विकास में सक्रिय रूप से भाग लेने को तैयार हैं। इस प्रकार के गुणी चक्र से सुनहरे तिब्बत के निर्माण का मज़बूत आधार बनेगा। यह तिब्बत के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए स्थाई प्रेरित शक्ति भी बन जाएगी।

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040