घर के सामने यातायात बहुत सुविधापूर्ण है
ठेके के रूप में घास-मैदान के प्रबंधन की जिम्मेदारी लेने के बाद कर्मा साम्टेन का परिवार 205.2 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाले घास-मैदान का प्रचालन करता है। वर्तमान में घर में कुल 83 याकों का पालन किया जाता है, जिनसे साल भर में 6 हज़ार किलो दुग्ध उत्पादित होता है। इसके अलावा कर्मा साम्टेन आसपास के दूसरे चरवाहों द्वारा उत्पादित 20 हज़ार किलो के ताज़ा दूध भी खरीदता है। दुग्ध पदार्थों की प्रोसेसिंग से साल में परिवार में 4 लाख युआन की आय प्राप्त होती है। जिसमें 2 लाख अतिरिक्त आय शामिल है।
छिंगहाई-तिब्बत राजमार्ग कर्मा साम्टेन के घर के पास गुज़रता है। इससे लाभ उठाते हुए कर्मा साम्टेन ने अपने गांव और आसपास के दूसरे कुछ गांवों के गांववासियों को एकत्र करके स्पा रिज़ॉर्ट खोला और वास्तु-निर्माण डिज़ाइन के लिए एक टीम की स्थापना की। छिंगहाई-तिब्बत राजमार्ग से कर्मा साम्टेन को बड़ी सुविधा और बड़ा लाभ मिला है। इसकी चर्चा करते हुए उसने कहा:"अगर हमारे यहां राज-मार्ग की सुविधा नहीं होती, तो हमारा आर्थिक विकास असंभव होता। पहले यहां यातायात की स्थिति सुविधापूर्ण नहीं थी। मेरे बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल था। लेकिन आज छिंगहाई-तिब्बत राजमार्ग और छिंगहाई-तिब्बत रेलवे यातायात शुरू होने के बाद बच्चों का स्कूल जाना और गांव में उत्पादों की बिक्री बहुत सुविधाजनक होने लगी। दुग्ध पदार्थों को प्रोसेसिंग किए जाने के बाद हम अपनी कार चलाकर इन्हें बेचने के लिए नाछ्यु कांउटी शहर और राजधानी ल्हासा तक पहुंचाते हैं।"