चांग ने कहानी सुनाते हुए कहा ,"एक ऊंच्चे किसान ने वहां उकड़ूं बैठकर मुझसे चिल्लाया:हे , सचिव , मैं आपको अपनी पीठ पर ले जाऊंगा । मैं ने इन्कार दिया । उस समय मैं और वह किसान दोनों चमड़े के जूते पहनते थे । पर वे मुझे अपने कंधे पर लेकर नदी पार कराने पर डटे रहे । मैं इससे बहुत प्रभावित हुआ और रोना चाहता था । मेरे मुंह में से एक भी शब्द नहीं निकल सका । मुझे लगता है कि मोथो के लोग किते सीधा-साधा और अच्छे हैं । यहां काम करने का अवसर मिलना कितना मूल्यवान है , मैं काम में अपनी सारी शक्तियां लगा दूंगा । "
चांग यूह्वेई की पत्नी चाओ वेईचेन की मदद भी उन के काम के लिए भी अनिवार्य है । जब उन्होंने अपनी पत्नी को तिब्बत में काम करने की जानकारी बतायी , तब तो पत्नी को तिब्बत जैसे ऊंचे ऊंचे इलाकों में रहना भय लगता था । क्योंकि वह तिब्बत कभी नहीं गई थी। ऊंचाई की बीमारी से डरना भी स्वाभाविक था । दो हफ्ते बाद जब चांग यूह्वेई के तिब्बत जाने की पुष्टि की गयी , पत्नी भी कुछ दिनों के लिए चिंता लगी। दो वर्षों के बाद , स्कूल की गर्मी छुट्टियों में चांग यूह्वेई से मिलने के लिए पत्नी भी बच्चों को लेकर मोथो आई ।
उन्हों ने कहा ,"घर में अनेक कठिनाइयां हैं , लेकिन जभी मैं कठिनाइयों का सामना नहीं कर पाती हूं , तब वह भी कुछ नहीं कर पाएगा । क्योंकि घर में अगर कुछ बात घटित हुआ , वह शीघ्र ही वापस नहीं आ सकते । सो अगर वह अपने की अच्छी तरह देखभाल कर सकता है , तब तो काफी है ।"
अब चांग यूह्वेई को तिब्बत में और कुछ समय के लिये काम करना पड़ेगा । उन की सबसे बड़ी चिंता मोथो काउंटी में वाटर प्लांट की स्थापना पर लगती है। फिलहाल मोथो काउंटी सीट में केवल एक जगह जय पानी की आपूर्ति मिलती है। हर बार पानी को शुद्ध करने या वाटर फूलों की सफ़ाई में 6 से 10 दिन लगते हैं। चांग यूह्वेई ने न्यिंगची प्रिफेक्चर सरकार को आवंटित फंड की मांग के लिए एक रिपोर्ट पेश की और सरकार ने मोथो कांउटी को 350 लाख युआन की राशि भेजी , और अब कांउटी में नल पानी की व्यवस्था रखने का काम शुरू हो गया है।
उन्हों ने कहा , " मैं वाटर प्लांट की स्थापना के बारे में महत्व देता हूं । सरकारी आवंटित फंड मिलने के बाद हमें तेज़ी से काम करने की आवश्यकता है। हम एक बढ़िया वाला वाटर प्लांट बनाने में संकल्पबद्ध हैं , ताकि मोथो में लोगों को जल्द ही शुद्ध पानी मिल सके। "
मोथो काँउटी में काम करने वाले अनुभव से चांग यूह्वेई के मन में गहरी छाप लगायी गयी है । मोथो की जनता के प्रति अपनी भावना व्यक्त करते हुए चांग यूह्वेई ने कहा, "मैं सोचता हूं कि मैं मोथो का एक नया निवासी हूं, और मोथो के लोग सब मेरे परिवार के सदस्यों हैं।"
वर्ष 1994 से आज तक क्वांगतोंग प्रांत ने तिब्बत के न्यिंगची क्षेत्र में कुल सात ग्रुप कार्यकर्ता भेजा है । बहुत से कार्यकर्तों ने चांग यूहुए की ही तरह अपने जीवन को तिब्बत के निर्माण व विकास के साथ जोड़ दिया है ।