Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-10-11
    2015-10-13 16:15:54 cri

    जीवन में उत्साह बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि मनुष्य सकारात्मक चिंतन बनाए रखे और निराशा को हावी न होने दे। कभी – कभी निरंतर मिलने वाली असफलताओं से व्यक्ति यह मान लेता है कि अब वह पहले की तरह कार्य नहीं कर सकता, लेकिन यह पूर्ण सच नहीं है।

    लिली- सही बात है। अगर किसी इंसान में कुछ कर गुजरने का हौंसला हो तो क्या उम्र और क्या चुनौतियाँ कुछ मायने नहीं रखता । मन में उत्साह हो तो उम्र कभी भी कार्य के मार्ग पर बाधा नहीं बनती। बाधा बनती है तो केवल हमारी नकारात्मक सोच। यदि कार्य करना है तो किसी भी उम्र में कार्य किया जा सकता है, कार्य करने के तरीके बदले जा सकते हैं और पहले की तुलना में अधिक अच्छे ढंग से व कुशलतापूर्वक कार्य किया जा सकता है।

    अखिल- बिल्कुल... उम्र के असर को बहुत हद्द तक अपने प्रयासों, सकारात्मक सोच और उत्साह से कम किया जा सकता है, अतः ये कहने से पहले कि हमारी उम्र हो गयी है , हम ये नहीं कर सकते , वो नहीं कर सकते उन तमाम लगों के बारे में सोचिये जिनके लिए age एक number से अधिक कुछ नहीं है। अगर वो कर सकते हैं तो कोई भी कर सकता है, तो चलिए फिर से सपने देखना शुरू कीजिये फिर से उनका पीछा कीजिये और एक बार फिर अपने सपनो को साकार कर दीजिये।

    लिली- चलिए, अभी हम आपको महाभारत धारावाहिक में भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख सुनवाते हैं, जो हमारे हर प्रोग्राम में जारी रहता है। आइए.. सुनते हैं।

    अखिल- दोस्तों, यह थी भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख, हमें यकीन है कि आप इस पर जरूर विचार करेंगे।

    लिली- चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स

    1. संता कंजूस बंता से कहता है: यार... मैं अपना पर्स घर ही भूल आया हूं, मुझे 1000 रु. चाहिए। कंजूस बंता कहता है: ओह बस इतनी सी बात, दोस्त ही तो दोस्त के काम आता है न। यह लो 10 रु. रिक्शा करके घर जाओ और पर्स लेकर आ जाओ।

    2. एक अंकल एक लड़के से पूछता है : बेटा क्या करते हो? लड़के ने जवाब दिया : जी अंकल, मैं नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं। वो अंकल कहता है : सोशल वर्कर हो? लड़का बोलता है : नहीं अंकल, मैं फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं..

    3. एक बार एक अंग्रेज हिंदुस्तान आया। उसने एक दुकानदार से कहा कि मुझे आप हिन्दी सिखाओ। मैं आपके यहां नौकरी करूंगा। उसने कहा मेरे पास एक सेब की दुकान है। यहां जो भी ग्राहक आता है वो तीन चीजें बोलता है। पहला 'सेब क्या भाव हैं?' दूसरा, 'कुछ खराब हैं'और तीसरा, 'मुझे नहीं लेने।' इसके बाद दुकानदार ने अंग्रेज को बताया, 'इनके जवाब में तुम बोलना, 'तीस रुपए किलो।'फिर कहना, 'कुछ-कुछ खराब हैं।'और जब ग्राहक जाने लगे तो उससे कहना, 'तुम नहीं ले जाओगे तो कोई और ले जाएगा। हम तो खड़े ही इस काम के लिए हैं।'

    थोड़ी देर बाद दुकान पर एक लड़की आई। उसने पूछा, 'रेलवे स्टेशन कौन-सा रास्ता जाता है?' अंग्रेज बोला : तीस रुपए किलो। लड़की ने कहा : क्या बक रहे हो, दिमाग खराब है क्या? अंग्रेज बोला : कुछ-कुछ खराब है। लड़की (गुस्से में) : तुझे तो थाने लेकर जाना पड़ेगा। अंग्रेज बोला : तुम नहीं ले जाओगे तो कोई और ले जाएगा। हम तो खड़े ही इस काम के लिए हैं।

    4. नदी किनारे सैर करने गए एक हाथी ने पहली बार चूहा देखा। हाथी ने पूछा- तुम कौन हो? चूहा ने जवाब दिया- मैं चूहा हूं। हाथी बोला- तुम्हारी उम्र क्या है? चूहा बोला- एक साल। हाथी ने कहा- उम्र तो मेरी भी एक साल है, लेकिन तुम तो बहुत छोटे हो यार...! चूहा ने कहा- दरअसल मैं तीन-चार दिन से बीमार चल रहा हूं।

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और लिली को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040