Tuesday   Aug 5th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-10-11
2015-10-13 16:15:54 cri

अखिल- यह वाकई गर्व की बात है। हम इस विश्वविधालय को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। चलिए दोस्तों, आपको बताता हूं कि जब अमीर लड़की का गुस्सा हुआ आउट ऑफ़ कंट्रोल, तो फिर क्या हुआ?

दोस्तों, दुनिया में चाहे कोई गरीब हो या अमीर दोनों के लिए इज्जत ही सब से ज़्यादा महत्वपूर्ण होती है और कोई भी इंसान पैसों के बदले अपनी बेइज़्ज़ती करवाना पसंद नहीं करेगा। जानकारी के मुताबिक चीन का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां हैंडान के ज्वेलरी स्टोर में एक अमीर लड़की का गुस्सा आउट आफ कंट्रोल हो गया और उस ने स्टोर में काम करने वाली लड़की के मुंह पर नोटों की थद्दी फेंक डाली।

दरअसल एक औरत ज्वेलरी स्टोर में काम करने वाली लड़की को सोने के गहने दिखाने के लिए कहती है और काम करने वाली लड़की को ठीक से सुनाई न देने के कारण वो देबारा उससे पूछती हैं तब इतनी बात को लेकर गहने देखने आई औरत गुस्से में आकर नोटों की थद्दी लड़की के मुंह पर फेंकती है और कहती है कि क्या वह समझती है कि वह सोने के गहने अफोर्ड नहीं कर सकती और कहती है मैं चाहू तो पूरी दुकान खरीद सकती है, तू मेरे पिता को नहीं जानती ।

इस घटना की वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने वेइवो पर कहा कि इस औरत के पास अक्ल की अपेक्षा ज़्यादा पैसा है और वह ये जानना चाहते हैं कि उस का पिता कौन है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह घटना स्टोर को प्रमोट करने का स्टंट हो सकता है।

लिली- चलिए दोस्तों, मैं आपको चीन में बने इस पुल के बारे में बताती हूं जो कमजोर दिल वाले पार नहीं कर सकेंगे।

दोस्तों, चीन में एक ऐसा पुल बनाया गया जिसे कमजोर दिल या दिमाग वाले लोग आसानी से पार नहीं कर सकते। इसी कारण इस पुल का नाम 'बहादुर मर्दों का पुल' रखा गया हैं।

'द हाओहान छियाओ' या 'बहादुरों मर्दों का पुल' चीन के हुनान प्रांत में एक ऐसी खाई पर बनाया गया है, जिसकी 180 मीटर की गहराई वैसे ही दिल दहला देती है, लेकिन इस पुल को पार करने के लिए 'दिलेर' होना इसकी ऊंचाई की वजह से जरूरी नहीं है, बल्कि इसकी एक और विशेषता की वजह से जरूरी है। दरअसल, इस पुल का फर्श, जो 300 मीटर लम्बा है, पूरी तरह कांच का बना हुआ है।

माना जाता है कि पूरी तरह पारदर्शक कांच का बना यह पुल दुनिया में अपनी तरह का पहला है, और इसे मूल रूप से लकड़ी का ही बनाया गया था, लेकिन पर्यटकों को एक नया रोमांच देने के उद्देश्य से इसके फर्श को बाद में कांच से बदल दिया गया।

पुल के निर्माण में मदद करने वाले एक कामगार ने Chinanews.com को बताया, "हमने यह पुल इस तरह बनाया है कि अगर पर्यटक इस पर कूदें भी, तो कुछ नहीं होगा, कोई गड़बड़ नहीं होगी। वैसे, इसका स्टील का ढांचा भी काफी मजबूत है, इसलिए अगर कांच टूट भी जाता है, तो उसके ऊपर चल रहे लोग नीचे नहीं गिरेंगे।

लिली- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

1 2 3 4 5 6 7
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040