3) किसी एक चीज में अधिकतर लोगों से बेहतर बनिए:
हर कोई हर field में expert नहीं बन सकता है, लेकिन वो अपने interest के हिसाब से एक-दो areas चुन सकता है जिसमे वो औरों से बेहतर बन सकता है। अगर आप किसी एक चीज में महारथ हांसिल कर लेंगे तो वो आपको in-general confident बना देगा। बस आपको अपने interest के हिसाब से कोई चीज चुननी होगी और उसमे अपने circle में best बनना होगा, आपका circle आप पर depend करता है, वो आपका school, college, आपकी colony या आपका शहर हो सकता है।
4) अपने achievements को याद करिए:
आपकी past achievements आपको confident feel करने में help करेंगी। ये छोटी-बड़ी कोई भी achievements हो सकती हैं। For example: आप कभी class में first आये हों, किसी subject में school top किया हो, singing completion या sports में कोई जीत हांसिल की हो, कोई बड़ा target achieve किया हो, employee of the month रहे हों। कोई भी ऐसी चीज जो आपको अच्छा feel कराये।
आप इन achievements को dairy में लिख सकते हैं, और इन्हें कभी भी देख सकते हैं, ख़ास तौर पे तब जब आप अपना confidence boost करना चाहते हैं। इससे भी अच्छा तरीका है कि आप इन achievements से related कुछ images अपने दिमाग में बना लें और उन्हें जोड़कर एक छोटी सी movie बना लें और समय समय पर इस अपने दिमाग में play करते रहे. Definitely ये आपके confidence को boost करने में मदद करेगा।
5) Visualize करिए कि आप confident हैं:
आपकी प्रबल सोच हकीकत बनने का रास्ता खोज लेती है, इसलिए आप हर रोज़ खुद को एक confident person के रूप में सोचिये। आप कोई भी कल्पना कर सकते हैं, जैसे कि आप किसी stage पर खड़े होकर हजारों लोगों के सामने कोई भाषण दे रहे हैं, या किसी seminar haal में कोई शानदार presentation दे रहे हैं, और सभी लोग आपसे काफी प्रभावित हैं, आपकी हर तरफ तारीफ हो रही है और लोग तालियाँ बजा कर आपका अभिवादन कर रहे हैं। Albert Einstein ने भी imagination को knowledge से अधिक powerful बताया है; और आप इस power का use कर के बड़े से बड़ा काम कर सकते हैं।









