1) Dressing sense improve कीजिये:
आप किस तरह से dress-up होते हैं इसका असर आपके confidence पर पड़ता है. जब भी कोई अच्छे से कपड़े पहने होते हैं, तो अपने आप ही उसका confidence Level बढ़ जाता है, इसीलिए जब कभी कोई presentation या interview हो तो बहुत अच्छे से तैयार होना चाहिए, उससे आत्म-विश्वास में वृदधि होती है। दरअसल अच्छा दिखना आपको लोगों को face करने का confidence देता है और उसके उलट poorly dress up होने पे आप बहुत conscious रहते हैं.
2) वो करिए जो confident लोग करते हैं:
आपके आस-पास ऐसे लोग ज़रूर दिखेंगे जिन्हें देखकर आपको लगता होगा कि ये व्यक्ति बहुत confident है. आप ऐसे लोगों को ध्यान से देखिये और उनकी कुछ activities को अपनी life में include करिए. For example:
• Front seat पर बैठिये।
• Class में, seminars में, और अन्य मौके पर Questions पूछिए / Answers दीजिये।
• अपने चलने और बैठने के ढंग पर ध्यान दीजिये।
• दबी हुई आवाज़ में मत बोलिए।
• Eye contact कीजिये, नज़रे मत चुराइए।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|